/financial-express-hindi/media/post_banners/0G6eYRqXc0hDxEQXu86k.jpg)
2023 Hyundai Venue Launched: हुंडई की Ioniq 5, टक्सन (Tucson) और वरना के बाद वेन्यू चौथी कार है जो ADAS फीचर के साथ आ रही है. (Express Photo)
2023 Hyundai Venue Launched: हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ में शामिल वेन्यू मॉडल (Hyundai Venue) को नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया. लेटेस्ट हुंडई वेन्यू (2023 Hyundai Venue) की कीमत 10.33 लाख रुपये से शुरू है. अपडेटेड वेन्यू के टॉप वेरिएंट की कीमत 13.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 2023 के लिए कंपनी द्वारा पेश किए गए अपडेटेड वेन्यू अब स्मार्टसेंस फीचर से लैस है. अपने सेगमेंट में वेन्यू अब ADAS के साथ आने वाली पहली SUV बन गई है.
कार बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर ने वेन्यू के SX(O) केे बाद वाले सभी वेरिएंट में स्मार्टसेंस फीचर (ADAS) जोड़ा है. जिसकी कीमत 12.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह अपडेट वेन्यू के स्टैंडर्ड और N-Line दोनों मॉडल पर भी लागू है.
2023 Hyundai Venue: कीमत
Hyundai Venue 1.0L पेट्रोल वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
S(O) MT | 10.32 लाख रुपये |
SX(O) MT | 12.44 लाख रुपये |
SX(O) MT Dual Tone | 12.59 लाख रुपये |
SX(O) DCT | 13.23 लाख रुपये |
SX(O) DCT Dual Tone | 13.38 लाख रुपये |
2023 Hyundai Venue: अब वेन्यू के पास है स्मार्टसेंस
हुंडई वेन्यू टर्बो पेट्रोल वर्जन (1.0 लीटर) और डीजल वर्जन (1.5 लीटर) के टॉप वेरिएंट में ADAS फीचर दिया गया है. यह स्मार्टसेंस फीचर वेन्यू N लाइन के टॉप वेरिएंट N8 और इसके बाद वाले ट्रिम में भी मिल रहा है. हुंडई की Ioniq 5, टक्सन (Tucson) और वरना मॉडल के बाद वेन्यू चौथी कार है जो ADAS फीचर से लैस है.
ADAS पैक के शामिल होने के साथ ही हुंडई वेन्यू सड़क पर अनहोनी से बचाने में सक्षम हो गई है. ADAS फीचर के जुड़ जाने से नई हुंडई वेन्यू में फारवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवायडेंट असिस्ट (forward collision warning and avoidance assist), लेन कीप असिस्ट (lane keep assist), लेन डिपार्चर वार्निंग (lane departure warning), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (driver attention warning), लेन फॉलोइंग असिस्ट (lane following assist), हाई बीम असिस्ट (high beam assist), लिडींग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (leading vehicle departure alert) जैसे तमाम सेफ्टी फीचर मिलते हैं.
हालांकि अभी भी हुंडई वेन्यू में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी खूबिया नहीं मिलती है जो इस ओर इशारा करती है कि इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में शामिल स्मार्टसेंस ADAS फीचर का लेवल 1 है. बता दें कि ADAS फीचर 0 से लेकर 5 तक यानी कुल 6 लेवल के होते हैं.