scorecardresearch

Jawa 42 Bobber का ब्लैक मिरर एडिशन लॉन्च, 2.25 लाख है कीमत, नई बाइक की खूबियां और कलर वेरिएंट

Jawa 42 Bobber के ब्लैक मिरर एडिशन की कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा बाइक निर्माता कंपनी ने जावा 42 बॉबर को कुए नए कलर में पेश किया है.

Jawa 42 Bobber के ब्लैक मिरर एडिशन की कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा बाइक निर्माता कंपनी ने जावा 42 बॉबर को कुए नए कलर में पेश किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror | Jawa 42 Bobber Black Mirror | Jawa Motorcycles | Jawa Yezdi Motorcycles

लेटेस्ट कलर वेरिएंट वाली जावा 42 बॉबर बाइक्स की कीमत 2.12 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. (Express Photo)

2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror launched: जावा येजदी मोटरसाइकिल (Jawa Yezdi Motorcycles) ने अपनी जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) का ब्लैक मिरर एडिशन (Black Mirror edition) लॉन्च किया. लेटेस्ट एडिशन जावा 42 बॉबर लाइनअप में टॉप पर है. नए वेरिएंट की कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नए ब्लैक एडिशन में तमाम कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं. रेगुलर जावा 42 बॉबर के मुकाबले इसमें कई मैकेनिकल अपग्रेड भी मिलते हैं.

इसके अलावा जावा 42 बॉबर बाइक अब कुछ नए कलर विकल्प- मिस्टिक कॉपर (Mystic Copper), मूनस्टोन व्हाइट (Moonstone White) और जैस्पर रेड (Jasper Red colours) में भी उपलब्ध है. लेटेस्ट कलर वेरिएंट वाली बाइक्स की कीमत 2.12 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Advertisment

Also Read: Nissan अगले दो सालों में लॉन्च करेगी 6 गाड़ियां, Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara समेत इन गाड़ियों से टक्कर

2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror: अपडेटेड स्टाइल

ब्लैक मिरर एडिशन में सबसे अहम स्टाइलिंग अपडेट है क्रोम-एम्बेलिश्ड फ्यूल टैंक का. यह अपडेट पुराने जमाने के जावा की याद दिलाता है. क्रोम-फिनिश्ड के अलावा लेटेस्ट एडिशन वाली जावा 24 बॉबर को ब्लैक एक्सेंट्स दिया गया है जिसकी चलते बाइक की लुक स्पोर्टी दिखती है. इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील नजर आते हैं जिन पर अब ट्यूबलेस टायर लगे हैं.

बाकी स्टाइल पुराने मॉडल की तर्ज पर ब्लैक मिरर एडिशन में अब भी देखने को मिलते हैं. लेटेस्ट एडिशन में सिंगल राइडर सीट (single rider’s seat), बार-एंड मिरर (bar-end mirrors), ब्लैक-आउट इंटरनल (blacked-out internals) और रनिंग गियर (running gear), सर्कुलर हेडलैंप (circular headlamp) और टियरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक जैसी स्टाइल अब भी नजर आती है.

Also Read: Samsung Galaxy A54 5G नए वाइट कलर में हुआ लॉन्च, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये, इन खूबियों से लैस है ये फोन

2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror: अपडेटेड इंजन

जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 334cc का इंजन दिया गया है. यह अपडेटेड इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 29 bhp का पावर और 32.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक बनाने वाली कंपनी ने नए एडिशन के इंजन कुछ अहम बदलाव किए हैं. इंजन में पुराने 33 मिमी थ्रॉटल बॉडी को नए और बेहतर 38 मिमी थ्रॉटल बॉडी से बदला गया है. जिससे चार्ज इंटेक (charge intake) और कंबश्चन (Combustion) में पहले के मुकाबले सुधार सुनिश्चित हो सका है.

Also Read: TVS Apache RTR 310 हुआ लॉन्च, ये नेकेड फाइटर है कई दमदार खूबियों से लैस, चेक करें प्राइस, इंजन समेत सभी डिटेल

इसके अलावा जावा येजदी मोटरसाइकिल ने इंजन और फ्यूल मैपिंग में भी बदलाव किया है. लेटेस्ट बाइक अब पहले के 1,500 आरपीएम की तुलना में कम 1,350 आरपीएम पर चलती है. यह सवारी क्षमता में सुधार करता है और निष्क्रिय रहने के दौरान मोटर को अधिक फ्यूल-एफिशिएंट और रिलैक्स्ड बनाता है. बाइक बनाने वाली कंपनी ने गियर और इंजन कवर में भी बदलाव किया है. स्लिप और असिस्ट क्लच के जुड़ने से गियर शिफ्ट अब आसान हो गया है. जावा 42 बॉबर के स्टैंडर्ड एडिशन की तरह ब्लैक एडिशन में कंपनी ने एडजस्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे तमाम फीचर को बरकरार रखा है.

Jawa Motorcycles