scorecardresearch

2023 Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, कीमत 7.12 लाख रुपये, किए गए हैं ये बदलाव

लेटेस्ट Kawasaki Ninja 650 की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 17,000 रुपये अधिक है. हालांकि, इसमें इसके एवज में लेटेस्ट Kawasaki Ninja 650 में कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं.

लेटेस्ट Kawasaki Ninja 650 की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 17,000 रुपये अधिक है. हालांकि, इसमें इसके एवज में लेटेस्ट Kawasaki Ninja 650 में कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023 Kawasaki Ninja 650

Kawasaki ने भारत में अपनी नई बाइक 2023 Ninja 650 को लॉन्च कर दिया है.

2023 Kawasaki Ninja 650: Kawasaki ने भारत में अपनी नई बाइक 2023 Ninja 650 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 7.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है. लेटेस्ट Kawasaki Ninja 650 की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 17,000 रुपये अधिक है. हालांकि, इसमें इसके एवज में लेटेस्ट Kawasaki Ninja 650 में कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.

WhatsApp ने पेश किया नया पोल फीचर, Android और iOS यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल, क्या है इसमें खास?

किए गए हैं ये बदलाव

Advertisment

2023 Kawasaki Ninja 650 में अब ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है, जो Kawasaki Versys 650 के समान है. ट्रैक्शन कंट्रोल में दो मोड हैं जो इंटरवेंशन के लेवल को एडजस्ट करते हैं, इसे पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के अलावा, लेटेस्ट Kawasaki Ninja 650 में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं.

2022 Jeep Grand Cherokee भारत में लॉन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये, चेक करें डिटेल

फीचर्स और इंजन

2023 Kawasaki Ninja 650 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में डुअल-चैनल एबीएस, एलईडी लाइटिंग और समेत सिंगल ब्रेक मिलते हैं. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को बंद किया जा सकता है जबकि इसके विपरीत ABS को बंद नहीं किया जा सकता.
नई Kawasaki Ninja 650 में ट्राइड और टेस्टेड 649cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की मदद से 67 bhp और 64 Nm का टार्क जनरेट करता है. इंजन को स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटे है.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Kawasaki India Auto Industry