scorecardresearch

2023 Kia Seltos: किआ सेल्टोस का कौन सा वेरिएंट है बेहतर, हर एक का फीचर देखकर करें फैसला

2023 Kia Seltos के सभी प्रमुख वेरिएंट में दिए गए फीचर का जिक्र यहां किया गया है. खरीदने का फैसला लेने से पहले हर एक का डिटेल देख सकते हैं.

2023 Kia Seltos के सभी प्रमुख वेरिएंट में दिए गए फीचर का जिक्र यहां किया गया है. खरीदने का फैसला लेने से पहले हर एक का डिटेल देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kia Seltos

New Kia Seltos: किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में सेल्टोस मॉडल के साथ कदम रखा था. यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

2023 Kia Seltos Variants and Features Explained Here: किआ इंडिया (Kia India) के सेल्टोस मॉडल का जलवा भारतीय बाजार में 2019 से कायम है. इसी साल पहली बार कंपनी ने अपनी सेल्टोस के साथ देश में कदम रखा था. लंबे समय से अपना पैर जमाने के बाद अब कंपनी ने अपने सेल्टोस को अपडेट के साथ पेश किया है. नई किआ सेल्टोस (2023 Kia Seltos Facelift) के लिए बुकिंग जारी है. जो लोग नई सेल्टोस खरीदना चाह रहे हैं लेकिन वह इस बात से कन्फ्यूज हैं कि कौन सा वेरिएंट खरीदें उनकी सहूलियत के लिए यहां वेरिएंट के आधार कार में दिए गए फीचर्स का ब्योरा यहां दिया गया है.

वेरिएंट के आधार पर लेटेस्ट किआ सेल्टोस में दिए गए फीचर्स का जिक्र यहां किया गया है ताकि आप नई कार खरीदते वक्त सही ट्रिम का चुनाव आसानी से कर सकें. भारतीय बाजार में मोटे तौर पर 2023 किआ सेल्टोस 7 वेरिएंट्स - HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X Line में उपलब्ध है. खरीदने का फैसला करने से पहले हर एक का डिटेल यहां देख सकते हैं.

Advertisment

Also Read: 2023 Kia Seltos Vs Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा में नहीं मिलती सेल्टोस फेसलिफ्ट की ये 6 खूबियां, खरीदने से पहले देख लें डिटेल

2023 Kia Seltos: वेरिएंट के आधार पर देखें फीचर्स

Seltos HTE

New Kia Seltos
किआ सेल्टोस (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

सेल्टोस के इस वेरिएंट में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप (Halogen projector headlamps), 16 इंच का स्टील व्हील (16-inch steel wheels), 4.2 इंच TFT के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital instrument cluster with 4.2-inch TFT) दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में C-टाइप USB चार्जर ऑउलेट (Front and rear C-type USB charger outlet) मिलता है. नई कार में पॉवर विंडोज (Power windows), हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन (Headlamp escort function) और रियर AC वेंट्स (Rear AC vent) दिया गया है.

Seltos HTK

इस वेरिएंट में प्रोजेक्टर फॉग लैंप (Projector fog lamps), 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (8-inch touchscreen infotainment system), वायरलेस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Wireless smartphone connectivity), स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल (Steering-mounted audio controls), फ्रंट पार्किंग सेंसर (Front parking sensors), रिवर्स कैमरा (Reverse camera with dynamic guidelines), इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (Electric ORVMs) दिए गए हैं.

Seltos HTK+

इस लिस्ट में शामिल सेल्टोस के तीसरे वेरिएंट में 16 इंच के अलॉय व्हील (16-inch alloy wheels), पैनोरामिक सनरूफ (Panoramic sunroof), लेदर से कवर किए गए गियर नॉब (Leatherette-wrapped gear knob), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट-की (Smart key with remote engine start/stop), ऑटोमैटिक एसी (Fully automatic AC) और क्रूज कंट्रोल मिलते हैं.

New Kia Seltos
किआ सेल्टोस (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Seltos HTX

सेल्टोस के इस वेरिएंट में एलईडी हेडलैम्प्स(LED headlamps) मिलता है. इसमें सिक्वेंशियल एलईडी इंडिकेटर (Sequential LED indicators), 17 इंच के अलॉय व्हील (17-inch alloy wheels), डुअल टोन एंटीरियर (Dual-tone interior), डी-कट स्टीयरिंग व्हील (D-cut steering wheel), ड्राइवर की मदद के लिए 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25-inch infotainment system), एआई वॉयस रिकग्निशन और अमेज़ॅन एलेक्सा के साथ किआ कनेक्ट(Kia Connect with AI Voice recognition and Amazon Alexa), डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी (Dual-zone fully automatic AC), ISOFIX सीट एंकर(ISOFIX seat anchors) और ड्राइव मोड का चयन करने किए विकल्प दिए गए हैं.

Seltos HTX+

यह वेरिएंट ब्लैक रियर स्पॉइलर(Black rear spoiler), ब्लैक एंटीरियर (All-black interior), 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (10.25-inch fully-digital instrument cluster), वायरलेस चार्जिंग (Wireless charging), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (Ventilated front seats), पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Power-adjustable driver’s seat) और बोस के स्पीकर से लैस है.

Kia Seltos
किआ सेल्टोस का एंटीरियर (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Seltos GTX+

लिस्ट में शामिल नई किआ सेल्टोस के छठे वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील (18-inch alloy wheels), जीटी-लाइन बॉडी किट ( GT-Line body kit), डुअल स्पोर्ट एग्जॉस्ट (Dual sports exhaust), ब्लैक रूफ रैक (Black roof rack), व्हाइट इनसर्ट के साथ ब्लैक एंटीरियर (Black interior with white inserts), एलॉय पैडल (Alloy pedals), एडीएएस लेवल (ADAS Level 2), 360 डिग्री कैमरा (360-degree camera), इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक (Electronic park brake) और रेन सेंसिंग वाइपर (Rain-sensing wipers) दिए गए हैं.

Seltos X Line

लिस्ट में शामिल सेल्टोस के अंतिम वेरिएंट में ग्रिल और डोर हैंडल मैट ग्रेफाइट रेडिएटर (Matte graphite radiator grille and door handle) से डिजाइन किए गए हैं. इसमें ग्लॉसी ब्लैक ओआरवीएम (Glossy black ORVM) देखने को मिलता है. नई सेल्टोस के फ्रंट और रियर साइड की स्किड प्लेट ब्लैक (Black front and rear skid plates) है. कार कार हेड-अप डिस्प्ले 8-इंच (8-inch Head-Up Display) का है.
इसमें सेज ग्रीन इन्सर्ट के साथ ब्लैक एंटीरियर (Black interior with Sage Green inserts) नजर आता है.

Kia Seltos
सेल्टोस का एंटीरियर (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

नई किआ सेल्टोस तमाम स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर से लैस है. इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, सभी व्हील पर नियंत्रण के लिए डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलती हैं. सेल्टोस के GTX+ और X Line वेरिएंट में एडीएएस लेवल (ADAS Level 2) मिलता है, जिसमें फारवर्ड कोलीजन वार्निंग एंड अवायडेंस असिस्ट ((forwards collision warning and avoidance assist), लेन डिपार्चर (lane departure), हाई बीम असिस्ट (high beam assist), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (driver attention warning), ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट एंड अवायडेंस (blind spot assist and avoidance) समेत 17 ऑटोनॉमस फीचर शामिल हैं.

(Article : Rajkamal Narayanan)







Kia India Kia Seltos