scorecardresearch

2023 Kia Seltos Facelift का टीजर जारी, अपडेटेड कार 4 जुलाई को होगी देश में लॉन्च, वीडियो में देखें झलक

2023 Kia Seltos Facelift भारतीय बाजार में 4 जुलाई को लॉन्च होगी.उससे पहले कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर नई कार का टीज़र जारी किया गया है. इसमें कॉस्मेटिक अपडेट और ADAS समेत तमाम लेटेस्ट हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे.

2023 Kia Seltos Facelift भारतीय बाजार में 4 जुलाई को लॉन्च होगी.उससे पहले कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर नई कार का टीज़र जारी किया गया है. इसमें कॉस्मेटिक अपडेट और ADAS समेत तमाम लेटेस्ट हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2023-Kia-Seltos-facelift-6

2023 Kia Seltos Facelift: 4 जुलाई को नई सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा भी किया जाएगा. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

2023 Kia Seltos Facelift Officially Teased; India Launch on July 4, Here Video: किआ इंडिया (Kia India)ने देश में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक सेल्टोल मॉडल के लेटेस्ट फेसलिफ्ट एडिशन को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश करेगी. कंपनी की मिड साइज SUV- 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट देश में 4 जुलाई को लॉन्च होगी. इस लेटेस्ट फेसलिफ्ट को लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी की तरफ से टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. जिसमें नई सेल्टोस फेसलिफ्ट की अपडेटेड डिजाइन और तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस केबिन की झलकिया नजर आ रही है. वीडियो के आधार पर नई कार मिलने वाले खूबियों का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

वीडियो में देखें नई कार की झलक

2023 Kia Seltos Facelift: नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

Advertisment

अपकमिंग किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की लुक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसमें अपडेटेड बंपर, DRL के साथ रिडिज़ाइन किए गए LED हेडलैंप, अपडेटेड एलॉय व्हील, नए टेललाइट्स और ढेरों खूबियां जोड़े गए होंगे. कार के अंदरूनी हिस्से की बात करें तो फेसलिफ्टेड सेल्टोस में तमाम एडिशनल फीचर्स देखने को मिलेंगी. इसमें कनेक्टेड कार टेक और एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम होगा. इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल होंगे.

Also Read: Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ : कौन है आपके लिए बेहतर? खरीदने से पहले चेक करें बाइक की कीमत, इंजन समेत हर डिटेल

2023 Kia Seltos facelift: इंजन और गियरबॉक्स

मैकेनिकल तौर पर किआ सेल्टोस काफी हद तक अपने पुराने मॉडल के समान ही रहेगी. नई कार में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया होगा. नया और दमदार इंजन 1.4-लीटर टर्बो यूनिट की जगह लेगा. लेटेस्ट सेल्टोस फेसलिफ्ट में दिया गया इंजन 158 bhp का पावर जनेरट करेगी. इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता रहेगा जो 113 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. किआ सेल्टोस के अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन में कई ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे.

2023 Kia Seltos facelift: कीमत और मुकाबला

लेटेस्ट किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतें 4 जुलाई को सामने आएंगी. फिलहाल इस मिड साइज SUV की एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. उम्मीद है कि अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत मौजूदा से थोड़ी बहुत महंगी होगी. लॉन्च हो जाने के बाद किआ की यह नई कार बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), वोक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Kia Seltos