scorecardresearch

2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट की कीमतों से उठा पर्दा, वेरिएंट के आधार पर चेक करें सभी SUV की प्राइस

2023 Kia Seltos Facelift की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. यहां इंजन, वरिएंट और ट्रांसमिशन के आधार पर सभी की कीमतें देख सकते हैं.

2023 Kia Seltos Facelift की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. यहां इंजन, वरिएंट और ट्रांसमिशन के आधार पर सभी की कीमतें देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2023 Kia Seltos Facelift

2023 Kia Seltos Facelift: नई सेल्टोस की कीमतों का ब्योरा यहां देख सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

2023 Kia Seltos Facelift Prices Start at Rs 10.90 Lakh : कार बनाने वाली कोरिया की कंपनी किआ (Kia) ने अपनी नई सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतों से पर्दा उठा लिया है. भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट SUV की एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से शरू है. किआ ने अपनी नई सेल्टोस में तमाम लेटेस्ट फीचर शामिल किए हैं. अपडेटेड सेल्टोस को बाजार में एक और इंजन विकल्प -टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. इसके लिए बुकिंग जारी है. खरीदार 25000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर बुकिंग करा सकते हैं. नई सेल्टोस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुकिंग की जा सकती है.

नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मोटे तौर पर 7 वेरिएंट्स- HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में पहली बार अगस्त 2019 में किआ ने अपनी इस कार को पेश किया था. तब से लेकर अबतक घरेलू बाजार में कंपनी 7.5 लाख से अधिक कारें बेच चुकी है. इसके अलावा कंपनी 2.5 लाख किआ सेल्टोस का एक्सपोर्ट भी कर चुकी है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने 2019 के बाद पहली बार अपनी सेल्टोस को प्रमुख अपडेट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है.

Advertisment

Also Read: 2023 Kia Seltos: किआ सेल्टोस का कौन सा वेरिएंट है बेहतर, हर एक का फीचर देखकर करें फैसला

2023 Kia Seltos Facelift: कीमत

नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू है. अपडेटेड सेल्टोस के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये हैं. यहां वेरिएंट के आधार पर सभी की कीमतें देख सकते हैं.

इंजनवेरिएंटट्रांसमिशनकीमत (एक्स-शोरूम- रुपये में)
स्मार्टस्ट्रीम G1.5 पेट्रोलHTE6MT10,89,900
HTK12,09,900
HTK+13,49,900
HTX15,19,900
HTXIVT16,59,900
स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDi पेट्रोलHTK+6iMT14,99,900
HTX+18,29,900
HTX+7DCT19,19,900
GTX+19,79,900
X-Line19,99,900
1.5l CRDi VGT डीजलHTEiMT11,99,900
HTK13,59,900
HTK+14,99,900
HTX16,69,900
HTX+18,29,900
HTX6AT18,19,900
GTX+19,79,900
X-Line19,99,900
नई किआ सेल्टोस की प्राइस लिस्ट
Kia India Kia Seltos