scorecardresearch

Kia की 2023 Seltos से 4 जुलाई को उठेगा पर्दा, Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara से मुकाबला, किन खूबियों से लैस है ये गाड़ी?

2023 Kia Seltos: किआ की मोस्ट अवेटेड गाड़ी 2023 सेल्टोस से आधिकारिक तौर 4 जुलाई को पर्दा उठेगा.

2023 Kia Seltos: किआ की मोस्ट अवेटेड गाड़ी 2023 सेल्टोस से आधिकारिक तौर 4 जुलाई को पर्दा उठेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2023 Kia Seltos.

2023 Kia Seltos: आइये जानते हैं किन खूबियों से लैस होगी 2023 Kia Seltos.

2023 Kia Seltos: किआ (Kia) की मोस्ट अवेटेड गाड़ी 2023 सेल्टोस (Kia Seltos)से आधिकारिक तौर 4 जुलाई को पर्दा उठेगा. लॉन्च से पहले गाड़ी की टेस्टिंग के वक्त की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. किआ ने सेल्टोस के फ्रंट डिज़ाइन को अपग्रेड किया है, जिससे अब यह और अधिक आकर्षक नजर आ रही है. अगर आप भी किआ के इस गाड़ी पर दाव लगाने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं कि अपडेटेड सेल्टोस से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं.

2023 Kia Seltos: इंटीरियर

किआ ने केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, नया सेंटर कंसोल और एयर कंडीशन वेंट जैसे छोटे अपडेट दिए हैं. सबसे बड़ा अपडेट यह है कि यह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस होगा. इसके अलावा, सेल्टोस 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, कनेक्टेड टेलीमैटिक्स, टायर मॉनिटरिंग प्रेशर सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं से भरपूर है.

Advertisment

Also Read: ICC World Cup 2023: 15 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला, वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी

2023 Kia Seltos: एक्सटीरियर

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने फ्रंट ग्रिल का आकार भी बढ़ा दिया है. किआ इसे टाइगर नोज ग्रिल कहती है. एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स में भी बदलाव किया गया है. मौजूदा मॉडल की तरह, नई सेल्टोस में फ्रंट बम्पर के अंदर लगे तीन पॉड फॉग लैंप को बरकरार रखा गया है. 2023 सेल्टोस का साइड प्रोफाइल लगभग वैसा ही है लेकिन इसमें नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. पीछे की ओर जाएं तो इसमें अब बिना किसी क्रोम गार्निशिंग के एक स्लीक कनेक्टिंग एलईडी टेल लाइट मिलती है. 

Also Read: Vande Bharat Express: गोवा, बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों को मिली 5 वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

2023 Kia Seltos: इंजन

सेल्टोस 113bhp 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 114bhp 1.5-लीटर डीजल बरकरार रखेगा. 2023 एसयूवी के नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने की भी उम्मीद है जो वर्तमान में Hyundai Verna और Alcazar में उपलब्ध है. सेल्टोस का मुकाबला सेगमेंट लीडर क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर और फॉक्सवैगन ताइगुन से होगा.

Kia India Kia Seltos