scorecardresearch

2023 Kia Seltos या Hyundai Creta, कौन है बेहतर? चेक करें इंजन, सिक्योरिटी समेत सभी स्पेसिफिकेशन

2023 Kia Seltos or Hyundai Creta:किआ इंडिया ने सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी के फेसलिफ्टेड एडिशन से पर्दा उठा दिया है.

2023 Kia Seltos or Hyundai Creta:किआ इंडिया ने सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी के फेसलिफ्टेड एडिशन से पर्दा उठा दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ff94de67-acdd-4364-8c52-c4106287bfda

2023 Kia Seltos or Hyundai Creta:आइये जानते हैं कि कि नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट स्पेसिफिकेशन-बेस्ड तुलना में हुंडई क्रेटा के मुकाबले कहा खड़ी है.

2023 Kia Seltos or Hyundai Creta: किआ इंडिया ने सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी के फेसलिफ्टेड एडिशन से पर्दा उठा दिया है. 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (2023 Kia Seltos) ने भारत में अपनी शुरुआत कर दी है और इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इसकी बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी और कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी. आइये जानते हैं कि कि नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट स्पेसिफिकेशन-बेस्ड तुलना में हुंडई क्रेटा के मुकाबले कहा खड़ी है.

2023 Kia Seltos vs Hyundai Creta: इंजन

2023 किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा में समान 113 बीएचपी 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113 बीएचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. हालांकि, फेसलिफ़्टेड सेल्टोस में एक नया 158 बीएचपी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी बनाता है. कंपनी इंजन के आधार पर कुल पांच ट्रांसमिशन विकल्प, MT, iMT, AT, IVT और DCT पेश कर रही है.

2023 Kia Seltos vs Hyundai Creta: फीचर्स और सिक्योरिटी

Advertisment

किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा हमेशा से ही बेहद फीचर से भरपूर एसयूवी रही हैं. लेकिन, नया फेसलिफ्टेड सेल्टोस गेम को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है. इसमें दो 10.25-इंच यूनिट्स के साथ एक ट्विन-स्क्रीन सेट-अप मिलता है- एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए. इसमें एक नया पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, लेवल -2 एडीएएस भी देखने को मिलता है.

Also Read: Maruti Suzuki Invicto या Toyota Innova Hycross, कौन है सबसे बेहतर, चेक करें इंजन, डिजाइन समेत सभी स्पेसिफिकेशन

2023 Kia Seltos vs Hyundai Creta: प्राइस

हुंडई क्रेटा की कीमत वर्तमान में 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये तक है, जबकि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. 2023 किआ सेल्टोस को तीन एडिशन में पेश किया जाएगा: टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन.

Hyundai Creta Kia Seltos