scorecardresearch

2023 Kia Seltos Vs Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा में नहीं मिलती सेल्टोस फेसलिफ्ट की ये 6 खूबियां, खरीदने से पहले देख लें डिटेल

2023 Kia Seltos Vs Hyundai Creta: नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में तमाम फीचर जोड़े गए हैं. उनमें से 6 खूबियों का जिक्र यहां किया गया जो हुंडई क्रेटा में नजर नहीं आते. खरीदने का फैसला करने से पहले आप यहां उन फीचर के बार में देख सकते हैं.

2023 Kia Seltos Vs Hyundai Creta: नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में तमाम फीचर जोड़े गए हैं. उनमें से 6 खूबियों का जिक्र यहां किया गया जो हुंडई क्रेटा में नजर नहीं आते. खरीदने का फैसला करने से पहले आप यहां उन फीचर के बार में देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2023 Kia Seltos Vs Hyundai Creta

2023 Kia Seltos Vs Hyundai Creta: लेटेस्ट सेल्टोस फेसलिफ्ट दमदार इंजन से लैस है. इसमें 1.5-लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं हुंडई क्रेटा में यह विकल्प नहीं है.

2023 Kia Seltos Vs Hyundai Creta: किआ ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली SUV-सेल्टोस के अपडेटेड एडिशन (2023 Kia Seltos facelift) से पर्दा उठाया. कंपनी ने लेटेस्ट सेल्टोस फेसलिफ्ट में तमाम अपडेट का शामिल किए हैं. इसमें पहले से ही ढेरों खूबियां थी. हाल ही में किआ ने अपने मिड साइकिल फेसलिफ्ट में और फीचर जोड़े, जिससे यह हुंडई क्रेटा की तुलना में ज्यादा बेहतर विकल्प बनकर उभरी है. खरीदने से पहले इन 6 खूबियों के बारे में देख सकते हैं जो 2023 किआ सेल्टोस को हुंडई क्रेटा से अलग करती है.

सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर

2023 किआ सेल्टोस के हेडलैंप क्लस्टर वाले हिस्से में सिक्वेंशियल LED टर्न इंडिकेटर्स (sequential LED turn indicators) मिलते हैं जो हुंडई क्रेटा में नहीं हैं. यह फीचर सेल्टोस को और अट्रैक्विव बनाती है.

Advertisment

Also Read: नीतीश कुमार ने गठबंधन से नाराजगी की अटकलों को किया खारिज, पूछा – सुशील मोदी को गंभीरता से कौन लेता है!

डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल

लेटेस्ट सेल्टोस फेसलिफ्ट में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है जबकि हुंडई क्रेटा सिंगल-ज़ोन यूनिट के साथ आता है. यही कारण है कि क्रेटा की तुलना में किआ सेल्टोस में ज्यादा असरदार कुलिंग देखने को मिलती है.

8 इंच का हेड अप डिस्प्ले:

किआ सेल्टोस के लेटेस्ट फेसलिफ्ट में 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले मिलता है और यह डिस्प्ले ड्राइवर को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने में बेहद मददगार साबित होता है.वहीं हुंडई क्रेटा में अभी तक यह फीचर नहीं देखने को मिलती है.

Also Read: टाटा ग्रुप ब्रिटेन में लगाएगा यूरोप का सबसे बड़ा EV बैटरी प्लांट, 42500 करोड़ के निवेश का प्लान

ADAS

लेटेस्ट किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे 17 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर मिलते हैं. साथ ही इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है. ये सभी खूबियां नई सेल्टोस को और खास बनाती है.

18-इंच का एलॉय व्हील

नई सेल्टोस में 18-इंच के एलॉय व्हील का विकल्प मिलता है जबकि हुंडई क्रेटा अभी भी 17-इंच के एलॉय व्हील के साथ आती है. बड़े साइज के एलॉय व्हील के कारण सेल्टोस के राइड क्वालिटी पर काफी असर पड़ेगा.

Also Read: सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश की गई रकम का डबल मिलेगा ब्याज, टोटल रिटर्न 200%, ये है SSY कैलकुलेटर

1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

लेटेस्ट सेल्टोस फेसलिफ्ट दमदार इंजन से लैस है. इसमें 1.5-लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 158 bhp का पावर और अधिकतम 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि हुंडई क्रेटा में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का कोई विकल्प नहीं है हालांकि इससे पहले हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस दोनों कारें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती थी लेकिन मौजूदा समय में दोनों हीं बंद हो चुकी है. इस साल के अंत में बाजार में आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

(Article : Arun Prakash)

Hyundai Creta Facelift Hyundai Motor India Kia Seltos