scorecardresearch

2023 Mahindra Thar 4X2 RWD: महिंद्रा की नई SUV लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू

2023 Mahindra Thar 4X2 RWD: महिंद्रा की नई SUV थार 4X2 तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. शुरूआती 10,000 बुकिंग पर तीनों वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 9.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये के बीच है.

2023 Mahindra Thar 4X2 RWD: महिंद्रा की नई SUV थार 4X2 तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. शुरूआती 10,000 बुकिंग पर तीनों वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 9.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये के बीच है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023-Mahindra-Thar-4X2

2023-Mahindra-Thar-4X2: महिंद्रा थार 4X2 (RWD) में 1.5 लीटर कैपेसिटी का नया डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 117 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है.

2023 Mahindra Thar 4X2 RWD Launched: महिंद्रा (Mahindra) ने नए साल में अपनी चर्चित थार (Thar 4X2) को लॉन्च की है. SUV सेगमेंट में पेश की गई नई Thar 4X2 को कंपनी ने बेहतर लुक दिया है. महिंद्रा ने देश में लेटेस्ट थार (2023 Mahindra Thar 4X2) को 9.99 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की है. इस नई SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है. नई महिंद्रा की लेटेस्ट थार 4X2 की डिलीवरी इसी हफ्ते में 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी.

2023-Mahindra-Thar-3

2023 Mahindra Thar: वैरिएंट के आधार पर कीमतें

Advertisment
2023 Mahindra Thar 4X2

कंपनी ने SUV सेगमेंट में अपनी नई महिंद्रा थार 4X2 को 3 वैरिएंट में उपलब्ध कराया है. लेटेस्ट महिंद्रा थार पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल पावरट्रेन वैरिएंट के साथ पेश किए गए हैं. इन सभी वैरिएंट की कीमतें (एक्स-शोरुम) 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.49 लाख रुपये के बीच है. ग्राहकों के लिए एक खास बात है. महिंद्रा की नई थार SUV की ये एक्स-शोरुम कीमतें सिर्फ पहले 10,000 बुकिंग पर लागू है.

Gautam Adani Regrets: गौतम अडानी को किस बात का है अफसोस? कर लेते ये काम तो बिजनेस में मिलती ज्‍यादा सफलता

2023-Mahindra-Thar-4

2023 Mahindra Thar: इंजन और गियरबॉक्स

लेटेस्ट महिंद्रा थार 4X2 (RWD) में 1.5 लीटर कैपेसिटी का नया डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 117 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. इसमें एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिलता है. मोटर के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT जुड़ा है. जबकि महिंद्रा के थार 4X4 वैरिएंट में एक 2.2 लीटर कैपेसिटी का ऑयल बर्नर और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल मोटर दिया गया है. साथ ही कंपनी के थार 4X4 वैरिएंट में 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AT जोड़ा गया है.

Mahindra-Thar

कंपनी का बयान

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा (Veejay Nakra) ने कहा कि महिंद्रा थार महज एक कैपेबल SUV नहीं है, बल्कि ये एक इमोशन है. 2020 के बाद से नई थार ने SUV लवर्स की इमैजिनेशन पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि हर दिन 80,000 से अधिक थार लवर्स अपनी इन कल्पनाओं को पूरा होते महसूस कर रहे हैं.  वीजय नाकरा ने कहा कि कंपनी ने अपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ को और बेहतर बनाने के लिए अपने ग्राहकों के फीडबैक पर गौर किया और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में नई थार की पेशकश की.

प्रेसिडेंट ने आगे कहा कि नई थार RWD वैरिएंट की पेशकश करके कंपनी ने उन लोगों के लिए आसान कर दिया है जो थार का अनुभव लेना चाहते थे. ऑफ-रोडर्स को खुश करने के लिए कंपनी ने 4WD  वैरिएंट डिजाइन किया. उन्होंने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि नई थार अपनी रेंज से ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरिएंस देगी और ये काफी लोगों को पसंद आएगी.

Suv Mahindra Thar Mahindra