scorecardresearch

2023 Nissan X-Trail में क्या है खास, फीचर्स से कीमत तक तमाम ऐसी खूबियां जो इस SUV को बनाती है शानदार

2023 Nissan X-Trail SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले है.

2023 Nissan X-Trail SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023 Nissan X-Trail

Nissan ने हाल ही में भारत में अपनी तीन पॉपुलर ग्लोबल एसयूवी X-Trail, Qashqai, और Juke को शोकेस किया है.

2023 Nissan X-Trail: Nissan ने हाल ही में भारत में अपनी तीन पॉपुलर ग्लोबल एसयूवी X-Trail, Qashqai, और Juke को शोकेस किया है. इन तीन एसयूवी में से, X-Trail SUV को रोड टेस्टिंग पूरा होने के बाद भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च की जाएगी. नई फोर्थ जनरेशन के Nissan X-Trail ने सितंबर 2021 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी. यहां हमने इस एसयूवी की तमाम खूबियों के बारे में बताया है.

publive-image
Advertisment

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV में क्या है खास? बैटरी और रेंज से वारंटी तक 5 ऐसी खूबियां जो इसे बनाती है शानदार

2023 Nissan X-Trail: इंजन और गियरबॉक्स

पावरट्रेन1.5-litre e-Power (स्ट्रांग-हाइब्रिड)1.5-litre e-Power (स्ट्रांग-हाइब्रिड)1.5-litre turbo-petrol (माइल्ड-हाइब्रिड)
पावर201 bhp210 bhp160 bhp
टार्क300 NmUp to 525 Nm300 Nm
ट्रांसमिशनCVTCVTCVT
ड्राइवट्रेनFWD4WDFWD
0-100 kmph8 seconds7 seconds9.6 seconds

Nissan X-Trail को वैश्विक स्तर पर कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है. इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर ई-पावर स्ट्रांग-हाइब्रिड यूनिट मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में केवल एक सीवीटी शामिल है. निसान एक्स-ट्रेल के ई-पावर वर्जन में एक ऑप्शनल 4WD सिस्टम भी है. हालांकि, भारत में इसे किस इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

publive-image

2023 Nissan X-Trail: डाइमेंशन

स्पेसिफिकेशनNissan X-Trail
लंबाई4680 mm
चौड़ाई2065 mm
ऊंचाई1725 mm
व्हीलबेस2705 mm
ग्राउंड क्लियरेंस205 mm

2023 Nissan X-Trail: फीचर्स और सेफ्टी

publive-image

Nissan X-Trail वैश्विक स्तर पर पांच और सात-सीटर दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले है. कुछ अन्य फीचर्स में बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर शामिल हैं. एक्स-ट्रेल में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), छह एयरबैग और हाई-टेक सेफ्टी इक्विपमेंट भी मिलते हैं.

2022 TVS Raider 125 बाइक 19 अक्टूबर को होगी लॉन्च, हो सकती है ये खूबियां

2023 Nissan X-Trail: कीमत और प्रतिद्वंदी

publive-image

नई Nissan X-Trail को अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये से कम होने की संभावना है. लॉन्च होने पर, निसान एक्स-ट्रेल Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson, Skoda Kodiaq, Citroen C5 Aircross जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Nissan India Nissan Auto Industry