scorecardresearch

2023 Range Rover Sport की भारत में बुकिंग आज से शुरू, जानिए इस लग्जरी SUV में क्या है खास

2023 Range Rover Sport एसयूवी की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होती है और ये 1.84 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

2023 Range Rover Sport एसयूवी की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होती है और ये 1.84 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2023 Range Rover Sport

Land Rover ने अपनी नई SUV 2023 Range Rover Sport को भारत में हाल ही में पेश किया है.

2023 Range Rover Sport SUV: Land Rover ने अपनी नई SUV 2023 Range Rover Sport को भारत में हाल ही में पेश किया है. अब कंपनी ने इस शानदार SUV के लिए आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. आप नई 2023 Range Rover Sport को ऑनलाइन या अपने नजदीकी लैंड रोवर डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होती है और ये 1.84 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

क्या है इसमें खास

publive-image
Advertisment

2023 रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी को भारत में चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें- डायनेमिक SE, डायनेमिक HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं. फर्स्ट एडिशन वैरिएंट प्रोडक्शन के पहले वर्ष के दौरान उपलब्ध रहेगा. नई थर्ड-जेन रेंज रोवर स्पोर्ट में पहले की तुलना में कई अपडेट किए गए हैं. डिजाइन के मामले में, यह फ्लैगशिप फिफ्थ-जेनरेशन रेंज रोवर एसयूवी से इंस्पायर्ड है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था.

2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन नए वैरिएंट्स लॉन्च, ज्यादा रेंज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स, चेक डिटेल

अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

publive-image

बेस SE वैरिएंट की कीमत 1.64 करोड़ रुपये रखी गई है. वहीं रेंज-टॉपिंग फर्स्ट एडिशन वर्ज़न की कीमत 1.84 करोड़ रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. इसकी डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद है.

वैरिएंट का नामकीमत (एक्स शोरूम)
Dynamic SE 3.0D1.64 करोड़ रुपये
Dynamic HSE 3.0D1.71 करोड़ रुपये
Autobiography 3.0D1.81 करोड़ रुपये
First Edition 3.0D1.84 करोड़ रुपये

2022 Triumph Tiger 1200 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, BMW R 1250 GS जैसी बाइक्स से है मुकाबला

इंजन समेत अन्य डिटेल

publive-image

आगे की तरफ, इसमें LED DRLs के साथ स्लिम ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलते हैं. साइड प्रोफाइल साफ-सुथरी दिखती है और यह मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलती है. पीछे की तरफ, इसमें फिर से स्लिम एलईडी टेललैंप्स हैं और बीच में रेंज रोवर की बैजिंग है. पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो लैंड रोवर इंडिया की वेबसाइट पर रेंज रोवर स्पोर्ट के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ केवल 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल यूनिट के बारे में बताया गया है. यह 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 346 hp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, वेबसाइट में पेट्रोल मोटर के स्पेसिफिकेशन का भी उल्लेख है और इसकी कीमतों का खुलासा बाद में होने की उम्मीद है.

(Shakti Nath Jha)

Land Rover Range Rover Range Rover Sport