/financial-express-hindi/media/post_banners/LPazIC2jDb2xvc6UAtlA.jpg)
2023 Royal Enfield Bullet 350 Debut: भारतीय बाजार में हाल ही में हार्ले-डेविडसन और ट्रायम्फ जैसी दिग्गज ऑटोकंपनियों ने कुछ नए मॉडल पेश किए. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
2023 Royal Enfield Bullet 350 debut on August 30: भारतीय बाजार में हाल ही में हार्ले-डेविडसन और ट्रायम्फ जैसी दिग्गज ऑटोकंपनियों ने कुछ नए मॉडल पेश किए. जल्द ही इस फेहरिस्त में रॉयल एनफील्ड भी शामिल होने वाली है. चेन्नई स्थित वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी अपकमिंग बाइक का एक टीज़र जारी किया है. कंपनी की तरफ से टीजर में नई बाइक के मॉडल को खुलासा नहीं किया गया है
नई बाइक के लुक को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि बाजार में आने वाली नई बाइक अपडेटेड बुलेट 350 होगी, रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में 30 अगस्त को लॉन्च करेगी. 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में कई फीचर मिलने की उम्मीद है. यहां अनुमानित फीचर का डिटेल देख सकते हैं.
New-generation #RoyalEnfield#Bullet350 officially teased!
— Express Drives (@ExpressDrives) July 21, 2023
The 2023 #RoyalEnfieldBullet350 will be launched in #India on August 30. Are you excited for its launch? Tell us in the comments below!@royalenfieldpic.twitter.com/MGj8NtFPKC
Also Read: Upcoming SUVs: होंडा एलिवेट से सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस तक, बाजार में इस साल आने वाली कारों की लिस्ट
2023 Royal Enfield Bullet 350 में मिल सकते हैं ये फीचर
डिजाइन और प्लेटफार्म
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनी के ही क्लासिक 350 के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना बुलेट 350 में फ्यूल टैंक, साइड पैनल और सीट अलग दिखेंगे. बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अपनी सादगी के लिए जानी जाती थी. उम्मीद है कि अगले महीने बाजार में आने वाली बुलेट में चंकी फेंडर (chunky fenders) के साथ सिंगल-पीस सीट (single-piece seat), अपकमिंग बाइक के बॉडीवर्क पर पिनस्ट्रिप देखने को मिलेगी.
इंजन स्पेसिफिकेशन
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इंजन में कई अपडेट शामिल होंगे. क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटिओर 350 की तरह इसमें J-सीरीज़ का इंजन दिया होगा. उम्मीद है कि बुलेट 350 में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 349cc का इंजन मिलेगा जो 20bhp पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया होगा.
Also Read: 2023 Hero Karizma XMR 210 बाइक 29 अगस्त को होगी लॉन्च, पल्सर RS200, यामाहा R15 को देगी टक्कर
फीचर और एक्विपमेंट
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में स्पोक व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डुअल रियर शॉक, एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और हैलोजन हेडलाइट मिलेगा. रॉयल एनफील्ड अपनी इस नई बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश कर सकती है. अपकमिंग बाइक बुलेट 350 के कंपनी के क्लासिक लुक को टक्कर देगी.
लॉन्च और अनुमानित कीमत
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की लॉन्च होने की तरीख 30 अगस्त तय है. उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से कम होगी. टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी RE के प्रोडक्ट लाइन-अप में '2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350' में हंटर 350 मॉडल से ऊपर और क्लासिक 350 से नीचे होगी.
(Article : Rajkamal Narayanan)