scorecardresearch

2023 Tata Harrier, Safari Launched: टाटा ने हैरियर और सफारी का अपडेट किया लॉन्च, 15 लाख से 25.01 लाख के बीच है कीमत

टाटा हैरियर और सफारी के अपडेटेड रेगुलर वैरिएंट में ADAS, 6 एयर बैग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, कार टेक के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत तमाम लेटेस्ट फीचर शामिल किए गए हैं.

टाटा हैरियर और सफारी के अपडेटेड रेगुलर वैरिएंट में ADAS, 6 एयर बैग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, कार टेक के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत तमाम लेटेस्ट फीचर शामिल किए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata-Harrier-and-Safari

अपडेटेड 2023 Tata Harrier SUV की की 15 लाख रुपये और अपडेटेड Tata Safari SUV की एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपये से शुरू है.

2023 Tata Harrier, Safari Launched With ADAS, New Features: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में लेटेस्ट फीचर से लैस हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) की रेड डार्क एडिशन लॉन्च की. ये सभी हाई-टेक फीचर्स अब Tata Harrier और Safari के रेगुलर वैरिएंट में भी शामिल हो चुकी है. टाटा मोटर्स ने इन सभी अपडेट के साथ दोनों SUV की कीमतों का ऐलान कर दिया है. अपडेटेड 2023 Tata Harrier SUV की की 15 लाख रुपये और अपडेटेड Tata Safari SUV की एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपये से शुरू है.

2023 Tata Harrier, Safari: दोनों SUV के अपडेटेड वैरिएंट की कीमत

2023 टाटा हैरियर के रेगुलर वैरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 24.07 लाख रुपये के बीच है और इसके रेड डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 21.77 लाख रुपये है. वहीं अपडेटेड टाटा सफारी SUV को 15.65 लाख रुपये से 25.01लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस गाड़ी के रेड डार्क संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 22.61 लाख रुपये है.

Advertisment

नई कार के लिए लेना चाहते हैं इंश्योरेंस कवर, पॉलिसी खरीदते समय इन 5 बात बातों का रखें ध्यान

2023 Tata Harrier, Safari: रेगुलर वैरिएंट के अपडेट में ये है नया

डिजाइन के लिहाज से देखें को दोनों अपडेटेड SUV में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इन SUV के अंदरूनी हिस्से में कई नई फीचर जोड़े गए हैं. Tata Harrier और Safari के अपडेटेड रेगुलर वैरिएंट को सेफ्टी के लिहाज से पहले की तुलना में और बेहतर बनाया गया है. इनमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयर बैग, एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा समेतत तमाम लेटेस्ट फीचर शामिल किए गए हैं. इसके अलावा दूसरे कई हाई-टेक कार टेक के साथ नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं.

2023 Tata Harrier, Safari: इंजन और गियरबॉक्स

टाटा हैरियर और सफारी के रेगुलर वैरिएंट में पुराना 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा होता है. हालांकि इन दोनों SUV के रेगुलर वैरिएंट के इंजन को अपडेट किया गया है. अपडेटेड वैरिएंट  BS6 फेज-2 RDE (रियल-ड्राइव एमिशन) आधारित इंजन दिया गया है. ये दोनों मिड साइज SUV 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (turbocharged diesel engine) से चलते हैं. इनमें लगा इजन  167 bhp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है. हैरियर और सफारी के अपडेटेड रेगुलर वैरिएंट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Tata Harrier Tata Safari