scorecardresearch

2023 Tata Harrier, Safari: टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू, इस महीने के अंत तक हो सकती है डिलीवरी

टाटा हैरियर और सफारी अपने सेगमेंट में स्मार्ट सेंस फीचर ADAS के साथ आने वाली पहली कार होगी. इनकी डिजाइन में कई बदलाव नजर आएंगे.

टाटा हैरियर और सफारी अपने सेगमेंट में स्मार्ट सेंस फीचर ADAS के साथ आने वाली पहली कार होगी. इनकी डिजाइन में कई बदलाव नजर आएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023 Tata Safari Bookings Open | 2023 Tata Harrier Bookings Open | 2023 Tata Harrier | 2023 Tata Safari | Tata Harrier Facelift | Tata Safari Facelift

Tata Harrier and Safari Facelift: नई टाटा हैरियर और सफारी SUV को 25,000 रुपये की कीमत में बुक किया जा सकता है.

2023 Tata Harrier, Safari Bookings Open at Rs 25,000: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने बताया कि नई टाटा हैरियर और सफारी SUV को 25,000 रुपये की कीमत में बुक किया जा सकता है. टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम से खरीदार हैरियर या सफारी के लिए आर्डर दे सकते हैं. दोनों नई SUV की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होने की उम्मीद है.

2023 Tata Harrier, Safari: इंजन स्पेसिफिकेशन

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट अपने पुराने एडिशन की तरह 2-लीटर डीजल इंजन से लैस है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ 168bhp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों SUV मे तीन ड्राइव मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं. इनमें तीन ट्रैक्शन कंट्रोल कमांड - नॉर्मल, रफ और वेट दिए गए हैं.

Advertisment

Also Read: Asian Games, Day 14: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, एशियाड में इंडिया के 100 पदक पूरे

2023 Tata Harrier, Safari: सेफ्टी

टाटा हैरियर और सफारी 6 एयरबैग जैसे तमाम स्टैंडर्ड फीचर से लैस होगा. दोनों नई SUV के टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग मिलेंगे. स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर से लैस ये वेरिएंट ड्राइवर के घुटनों की सुरक्षा करेगा. दोनों SUV स्मार्ट सेंस फीचर एडीएएस सुइट (ADAS Suite) से लैस होंगे. एडीएएस सुइट में स्टॉप एंड गो फ़ंक्शन (सिर्फ AT ट्रिम) के साथ एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (Pedestrian & Cycle), फार्वर्ड कोलीजन वार्निंग, रियर कोलीजन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, डोर ओपन अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग समेत 11 सेफ्टी फीचर शामिल होंगे.

Also Read: Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ से 25,000 लोग प्रभावित, अबतक 41 की हो चुकी है मौत, 15 सेना के जवान सहित 142 लापता

2023 टाटा हैरियर : इसमें क्या है नया?

टाटा हैरियर 2023 फेसलिफ्ट के डिजाइन में टाटा मोटर्स ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं. मिसाल के तौर पर नई टाटा हैरियर का बोनट पहले से ज्यादा ऊंचा और स्क्वॉयर यानी चौकोर दिख रहा है. इससे रोड पर टाटा मोटर्स की इस SUV की मौजूदगी और दबदबा बढ़ जाता है. इसके अलावा हैरियर फेसलिफ्ट का कनेक्टेड एलईडी डीआरएल (connected LED DRL) बोनट के इस सिरे से उस सिरे तक फैला हुआ है, जो इसके स्टाइल को बेहद खास बना रहा है. यह टाटा मोटर्स की नई डिजाइन फिलॉसफी को दिखाता है, जिसे पहली बार कर्व कंसेप्ट (Curvv concept) कार में देखा गया था. पिछले महीने लॉन्च 2023 टाटा नेक्सॉन (2023 Nexon) में भी इस डिजाइन फिलॉसफी को लॉन्च किया गया है.

2023 Tata Harrier : फ्रंट फेशिया में भी काफी बदलाव

टाटा हैरियर के फ्रंट फेशिया में भी काफी बदलाव किए गए हैं, जिसमें फ्रंट ग्रिल और बंपर शामिल हैं. लेकिन टाटा मोटर्स ने अब तक इसकी झलक दिखाई नहीं है. अब तक SUV के साइड और रियर प्रोफाइल की कोई तस्वीर आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स हैरियर फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील पेश कर सकती है. उम्मीद यह भी है कि इन अलॉय व्हील का साइज भी मौजूदा 18 इंच से बढ़ाकर 19 इंच किया जा सकता है. यह भी हो सकता है कि 2023 टाटा हैरियर (2023 Harrier) में हमें एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप्स (LED connected tail lamps) भी देखने को मिलें. टाटा मोटर्स हैरियर के साथ ही अपनी एक और बेहद लोकप्रिय एसयूवी टाटा सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल भी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.

2023 टाटा सफारी में क्या है नई बात?

टाटा मोटर्स ने अपनी आइकनिक SUV 2023 सफारी फेसलिफ्ट की एक झलक कुछ दिन पहले ही टीज़ की है. साथ ही इसमें किए गए बदलावों के बारे में काफी डिटेल भी सामने आ चुके हैं. टाटा सफारी में अब आपको एक नई ब्रॉन्ज़ (bronze) पेंट स्कीम देखने को मिलेगी. इस जानदार 6/7 सीटर एसयूवी के 2023 फेसलिफ्ट मॉडल में एक नया कलर कोऑर्डिनेटेड फ्रंट ग्रिल मिलेगा, जो पहले से ज्यादा चौड़ा है. इस ग्रिल में ब्लैक इंसर्ट भी दिए गए हैं. इसका पूरा लुक पहले से अलग है. सफारी का स्प्लिट हेडलाइन डिजाइन पहले वाला ही रखा गया है, लेकिन नया डिजाइन नेक्सॉन से कुछ मिलता-जुलता है. नई 2023 फेसलिफ्ट हैरियर की तरह ही इसके बोनट के नीचे भी एक कनेक्टेड एलईडी बार (connected LED bar) दिया गया है, जो हेडलाइट्स के साथ मर्ज हो जाता है. टीज़र में इसमें सिल्वर ट्रिम के साथ एक बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक भी दिखाई दे रहा है.

Tata Motors