/financial-express-hindi/media/post_banners/q8LBwUMqApCOKl5HZGyi.jpg)
2023 Tata Harrier, Tata Safari facelift: दोनों मिड-साइज SUV की कीमतों से भी पर्दा उठेगा. (Express Photo)
2023 Tata Harrier and Safari Facelift Launch: टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते अपनी नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया था. अब कंपनी ने अपनो दोनों नई SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. पुराने वर्जन की तुलना में दोनों नई SUV में अपडेटेड फीचर और कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलते हैं. नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग जारी है. दोनों मिड-साइज SUV को खरीदने के लिए टोकन लेना होगा. टाटा ने टोकन की कीमत 25,000 रुपये रखा है. खरीदार टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी के शोरूम पर टोकन प्राइस का भुगतान कर नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लिए आर्डर दे सकते हैं.
नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की क्या है कीमत
नई टाटा हैरियर को 15.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके रेगुलर वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपये तक है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने नई टाटा सफारी को 16.19 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर पेश किया है और स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 25.49 लाख रुपये तक है. दोनों SUV को डार्क एडिशन वेरिएंट के साथ भी पेश किया गया है.
डार्क एडिशन वाले टाटा हैरियर की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं, वहीं सफारी के डार्क एडिशन की कीमत 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
2023 Tata Harrier, Safari: इंजन और गियरबॉक्स
नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में 2-लीटर डीजल दिया गया है. यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ 168 bhp और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. दोनों SUV में तीन ड्राइव मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं. इन दोनों में तीन ट्रैक्शन कंट्रोल कमांड - नॉर्मल, रफ और वेट मिलते हैं. यहां लॉन्च इवेंट देख सकते हैं.