scorecardresearch

2023 Tata Nexon और Nexon EV में मिले कई शानदार अपडेट, कीमत 8.10 लाख से शुरू, चेक करें रेंज, बैटरी, समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

2023 Tata Nexon, Nexon EV: टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले मॉडलों से पर्दा उठाने के बाद आधिकारिक तौर पर नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का नया एडिशन लॉन्च किया है.

2023 Tata Nexon, Nexon EV: टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले मॉडलों से पर्दा उठाने के बाद आधिकारिक तौर पर नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का नया एडिशन लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
b93c0ef7-b1b8-4d14-99a4-3ee6f476b051

2023 Tata Nexon, Nexon EV: अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.

2023 Tata Nexon, Nexon EV: टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले मॉडलों से पर्दा उठाने के बाद आधिकारिक तौर पर नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का नया एडिशन लॉन्च किया है. इन दोनों मॉडलों में कई शानदार अपडेट मिले हैं. अपडेटेड नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 21,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी. अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इसकी खूबियां

2023 Tata Nexon, Nexon EV: वेरिएंट और कीमतें

नया नेक्सॉन फेसलिफ्ट 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जैसे- स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस+ और फियरलेस+ (एस). अपडेटेड नेक्सॉन की शुरुआती कीमतें 8.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 13.00 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. दूसरी ओर, फेसलिफ़्टेड Nexon EV, (या Nexon.ev) क्रिएटिव+, फियरलेस, फियरलेस+, फियरलेस+ S, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ और दो डेरिवेटिव्स: मीडियम और लॉन्ग रेंज सहित 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. अपडेटेड नेक्सॉन ईवी 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमतों पर उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read: PM Modi attacks opposition: पीएम मोदी ने ‘सनातन विवाद’ पर विपक्ष को घेरा, कहा-देश को फिर गुलामी में धकेलना चाहता है ‘घमंडिया’ गठबंधन

2023 Tata Nexon, Nexon EV: हाइलाइट्स

  • नए सेटअप में टॉप पर एक एलईडी डीआरएल और एक मेन डुअल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर है जो चंकी रीप्रोफाइल्ड फ्रंट बम्पर के भीतर लगा हुआ है.
  • इसमें आपको एक नया कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप देखने को मिलता है.

2023 Tata Nexon, Nexon EV: इंटीरियर, फीचर्स

नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट दोनों में नए डिज़ाइन वाले इंटीरियर हैं, जिसमें नए दो-स्पोक, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं. इसके अलावा, ICE संस्करण में मौजूदा मॉडल के 7-इंच की तुलना में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है.

इसमें हवादार सीटें, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, रियर एसी वेंट, कनेक्टेड कार तकनीक, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं. सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ISOFIX सीट एंकर, सभी बैठने वालों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एक ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर और बहुत कुछ शामिल हैं.

Also Read: Asia Cup 2023 Final: आज पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, तो भारत और श्रीलंका में होगा फाइनल, क्या है अपडेट

2023 Tata Nexon: पावरट्रेन स्पेक्स

फेसलिफ़्टेड नेक्सॉन में इंजन स्पेक्स को पुराने मॉडल - 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन से लिया गया है. हालांकि, पहले वाले को अब पहले से मौजूद 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के अलावा दो नए ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं.

इसके अलावा, ड्राइविंग के दौरान बेहतर जुड़ाव के लिए डीसीटी गियरबॉक्स में स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 118 बीएचपी और 170 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि ऑयल बर्नर 114 बीएचपी और 260 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है.

2023 Tata Nexon EV: मोटर, बैटरी

2023 टाटा नेक्सॉन ईवी को दो पावरट्रेन डेरिवेटिव्स- मीडियम रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) में पेश किया जाएगा. पूर्व में एक 30 kWh बैटरी पैक मिलता है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी प्रदान करता है जो 127 bhp और 215 Nm का टॉर्क पैदा करता है. लॉन्ग रेंज वैरिएंट में एक बड़ा 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है जो 143 bhp और 215 Nm उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा प्रदान करता है.

जहां एक तरफ एमआर एक बार चार्ज करने पर 325 किमी की रेंज देने का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर एलआर एक बार चार्ज करने पर 465 किमी की रेंज देने का वादा करता है. एसयूवी केवल 8.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 150 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति प्राप्त कर सकती है.

Nexon Tata Motors