/financial-express-hindi/media/post_banners/KFkvYgNYYs0H1d5vexOs.jpg)
Tata Nexon facelift: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी क्रॉसओवर नक्सॉन को पहली बार साल 2017 लॉन्च किया था और साल 2022 में इसका पहला फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आया था. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
2023 Tata Nexon Facelift Spied: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नेक्सॉन का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अक्टूबर 2023 में देश भर के शोरूमों में इसके फेसलिफ्ट वर्जन के आने की उम्मीद है. साल 2017 में भारतीय बाजार में लॉन्च के बाज यह क्रॉसओवर का दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन होगा. फरवरी 2020 में नेक्सॉन का पहला फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया था.
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट पिछले कुछ महीनों से टेस्टिंग के दौरान नजर आ रही है. लॉन्च से पहले अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट फिर एक बार हाल ही में देखी गई. इस बार नई कार की तमाम खूबियों का खुलासा हो सका. इंटरनेट पर तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टीवी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान अपकमिंग नेक्सॉन की इमेज क्लिक की गई हैं.
Tata Nexon facelift: एक्सटीरियर
लेटेस्ट इमेज के मुताबिक फेसलिफ़्टेड टाटा नेक्सॉन ई-रॉयल ब्लू बाहरी पेंट स्कीम में नजर आने वाली है. हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सॉन लाइनअप में इसे कलर वेरिएंट को जोड़ा था. सामने की ओर, ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें बोनट लाइन पर स्लीक DRL के साथ पूरी तरह से नया स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप दिया हुआ है. मुख्य हेडलैंप क्लस्टर नीचे फ्रंट बम्पर के भीतर स्थित है. हालांकि नेक्सॉन की इस धुंधली तस्वीर में साफ तौर पर खूबियां नजर नहीं आ रही हैं.
साइड प्रोफाइल पर नजर डालें तो इस क्रॉसओवर में सिल्हूट और रूफलाइन पहले की तरह है. अपकमिंग कार में अलॉय व्हील अपडेटेड डिज़ाइन में नजर आएंगे. पुराने मॉडल की तुलना में नई कार के रियर साइड में फ्लैटर टेलगेट समेत कुछ अन्य अपडेट देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें दोनों तरफ पूरी चौड़ाई वाली लाइट बार से जुड़ा एक अधिक आधुनिक वाई-आकार का LED टेललैंप सेटअप नजर आएगा.
(Article: Arun Prakash)