scorecardresearch

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: टाटा नेक्सॉन या मारुति ब्रेजा? कौन है बेहतर, इंजन, कीमत समेत ये फीचर्स देखकर करें फैसला

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट और मारुति सुजुकी ब्रेजा, दोनों में कौन आपके लिए बेहतर है, यहां कीमत, इंजन और फीचर देखकर फैसला कर सकते हैं.

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट और मारुति सुजुकी ब्रेजा, दोनों में कौन आपके लिए बेहतर है, यहां कीमत, इंजन और फीचर देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza

Tata Nexon में कूपे जैसी क्रॉसओवर एक्सटीरियर स्टाइलिंग नजर आती है जबकि मारुति ब्रेज़ा SUV की डिज़ाइन अधिक ट्रेडिशनल और बॉक्सी दिखती है. (Photo: Financial Express)

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. इसी गुरूवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया. जिसकी कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू है. टाटा की नई नेक्सॉन बाजार में उपलब्ध एक अन्य सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Brezza) को कड़ी टक्कर देती है. इन दोनों में से अगर किसी एक कार को खरीदने पर आप विचार कर रहे हैं तो यहां दिए गए तुलनात्मक डिटेल सही फैसला लेने में मदद कर सकते हैं.

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: डायमेंशन

लंबाई के हिसाब से दोनों गाड़ियां समान हैं. मारुति ब्रेज़ा के मुकाबले टाटा नेक्सॉन चौड़ी है वहीं नेक्सॉन की तुलना में ब्रेजा ऊंची है. दोनों SUV के व्हीलबेस में मामूली अंतर है. ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो नेक्सॉन में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है. ब्रेज़ा के मुकाबले नेक्सॉन में सामान रखने के लिए अधिक बूटस्पेस मिलता है.

Advertisment
डायमेंशनटाटा नेक्सॉन फेसलिफ्टमारुति ब्रेजा
लंबाई (मिमी)39953995
चौड़ाई (मिमी)18041790
ऊचाई (मिमी)16201685
व्हीलबेस (मिमी)24982500
ग्राउंड क्लीयरेंस (मिमी)208198
बूटस्पेस (लीटर)382328
डायमेंशन का तुलनात्मक ब्योरा

Also Read: 2023 Tata Nexon और Nexon EV में मिले कई शानदार अपडेट, कीमत 8.10 लाख से शुरू, चेक करें रेंज, बैटरी, समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: फीचर्स

नेक्सॉन और ब्रेजा दोनों के लेटेस्ट अवतार में आम फीचर समेत तमाम कॉम्प्रिहेंसिव एक्विपमेंट्स मिलते हैं. दोनों में टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्विविटी, इलेक्ट्रिक सनरुफ, ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कुल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे तमाम फीचर मिलते हैं.

ब्रेजा के मुकाबले नई टाटा नेक्सॉन (2023 Tata Nexon) में एयर प्यूरीफायर (air purifier), एक से अधिक ड्राइव मोड (multiple drive modes), हाइट एडजस्टेबल क्रो-ड्राइवर सीट (height adjustable co-driver seat), फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स (front ventilated seats), 10.25 इंच का इनफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (fully-digital 10.25-inch instrument cluster) जैसे कई अनोखे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं अपडेटेड नेक्सॉन की तुलना में मारुति ब्रेज़ा हेड-अप डिस्प्ले (head-up display) और एम्बिएंट लाइटिंग (ambient lighting) जैसे फीचर मिलते हैं.

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: इंजन

मारुति ब्रेज़ा की तुलना में नेक्सॉन का इंजन छोटा है. नेक्सॉन पावरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है. टाटा मोटर्स ने अपडेटेड नेक्सॉन में पेट्रोल इंजन के साथ 4 गियरबॉक्स विकल्प दे रही है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक शामिल है.

वहीं दूसरी तरफ, मारुति ब्रेज़ा में सिर्फ नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. टाटा नेक्सॉन डीजल वर्जन में भी उपलब्ध है. जबकि मारुति ब्रेज़ा में यह विकल्प नहीं है.

2023 Tata Nexon Vs Maruti Brezza: कीमत

ब्रेज़ा के मुकाबले टाटा नेक्सॉन एक सस्ती कार है. नई नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच है. जबकि मारुति ब्रेजा 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये की कीमत में आती है. ब्रेज़ा की तुलना में नेक्सन अधिक वेरिएंट, इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प देती है.

Maruti Suzuki Brezza Tata Nexon