/financial-express-hindi/media/post_banners/hM1P9nb4AjAO3hs97arB.webp)
Tata Motors ने अपनी अपडेटेड Tigor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
2023 Tata Tigor EV: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने अपनी अपडेटेड Tigor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नई 2023 Tata Tigor EV को भारत में 12.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट सेडान में बेहतर ड्राइविंग रेंज, नई कलर स्कीम, नए वेरिएंट और कई बेहतरी फीचर्स मिलते हैं. यहां हमने इस कार की खूबियों और इसके अलग-अलग वैरिएंट्स की पूरी जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.
Maruti Eeco 2022 नए इंजन के साथ लॉन्च, 27 किमी तक माइलेज का दावा, नए वर्जन में और क्या है खास?
2023 Tata Tigor EV: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत
नई 2023 Tata Tigor EV को चार ट्रिम लेवल, XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया गया है. इनकी एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये तक है. भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है. हालांकि, अप्रत्यक्ष रूप से इसका मुकाबला Tata Tiago EV और Nexon EV से है.
Tigor EV वैरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
XE | 12.49 लाख रुपये |
XT | 12.99 लाख रुपये |
XZ+ | 13.49 लाख रुपये |
XZ+ Lux | 13.75 लाख रुपये |
2023 Tata Tigor EV: रेंज और फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rFoiaylZT8i0oGJi8z1U.webp)
नई Tata Tigor EV 26 kWh लिक्विड-कूल्ड IP67-रेटेड बैटरी पैक के साथ आता है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन 74 बीएचपी और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस कार की ड्राइविंग रेंज 315 किमी है. इसका मतलब है कि पहले वाले वर्जन के मुकाबले यह कार सिंगल चार्ज में 9 किमी अधिक चलेगी. पहले वाले वर्जन की ड्राइविंग रेंज 306 किमी थी. फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-मोड रीजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, TPMS, एक टायर पंचर रिपेयर किट समेत बहुत कुछ मिलता है.
2022 Jeep Grand Cherokee भारत में लॉन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये, चेक करें डिटेल
कंपनी का बयान
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nlwbRXxMBoRdiGINTY2g.webp)
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “EV इंडस्ट्री में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है और यह भारतीय बाजार में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. अब समय आ गया है कि Tigor ev को अधिक टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ अपग्रेड किया जाए. हमने इस कार को 315 किमी (ARAI सर्टिफाइड) की रेंज के साथ पेश किया है."
(Article: Shakti Nath Jha)