/financial-express-hindi/media/post_banners/yHeXSFKHE73VyXpwyxJ6.jpg)
2023 Toyota Innova HyCross unveiled in India : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी नई इनोवा हाइक्रास (Innova HyCross) से पर्दा उठा लिया है. कंपनी अपने इस कार को अगले साल जनवरी के महीने में लॉन्च करेगी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है. कंपनी ने ई इनोवा हाइक्रास के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. प्री-बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 50,000 रुपये तय किया गया है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की वेबासाइट पर जाकर नई कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सकती है. इसके अलावा नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन बुकिंग भी की जा सकती है.
इंजन और गियरबॉक्स
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova HyCross) के दो वैरिएंट आने वाले हैं. 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन 171 bhp का पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें CVT गियरबॉक्स भी दिया गया है. इसके अलावा दूसरा 2 लीटर का 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन है, जिसके साथ e-CVT जोड़ा गया है. ये इंजन 183 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है.
डिजाइन और फीचर
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस SUV से काफी मिलती जुलती है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच लंबा टचस्क्रीन इनफोनमेंट सिस्टम दिया गया है. नई कार में पैनोरामिक सनरूफ, वेटीलेटेड फ्रंट सीट और ADAS के साथ Toyota की सेफ्टी सेंस टेक फीचर भी शामिल है.
कीमत
जनवरी 2023 में कंपनी अपनी नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के सभी वैरिएंट को भारतीय मार्केट में पेश करेगी. इसकी कीमतों का खुलासा उसी दौरान किया जाएगा. गाड़ी के सभी वैरिएंट के लिए बुकिंग जारी है. उम्मीद है कि कंपनी प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को कारों की डिलीवरी अगले साल फरवरी के महीने में करेगी. नई इनोवा हाईक्रॉस बाजार में पहले से मौजूद जिन गाड़ियों को टक्कर देगी उनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700), टाटा सफारी (Tata Safari), हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) और एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) शामिल हैं.
(Article : Shakti Nath Jha)