/financial-express-hindi/media/post_banners/POZMdszMPbwdyuEL4nhg.jpg)
2023 Toyota Innova HyCross: टोयोटा की प्रीमियम MPV के हाइब्रिड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.01 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये के बीच है.
2023 Toyota Innova HyCross vs Rivals: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई प्रीमियम MPV टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross ) की कीमतों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इसी बुधवार को भारत में अपनी 2023 टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस MPV को 18.30 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की. नवंबर के महीने से ही टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस MPV की बुकिंग शुरू है. इस प्रीमियम MPV की डिलीवरी फरवरी 2023 में शुरू होने की संभावना है. कीमत के मामले में नई इनोवा हाईक्रॉस MPV बाकी मॉडल की गाड़ियो की अपेक्षा कैसा प्रदर्शन करती है उसके बारे में यहां जानकारी दी गई है.
Toyota Innova HyCross vs Rivals: चेक करें रेटलिस्ट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OrSxEkg50Poh2FfZNsfR.jpg)
नई इनोवा हाईक्रॉस MPV के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये के बीच है. जबकि इस प्रीमियम MPV के हाइब्रिड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.01 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये के बीच है. कीमत के मामले में नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का महिंद्रा (Mahindra XUV700), टाटा सफारी (Tata Safari), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) और हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar) से टक्कर है.
इनोवा हाईक्रॉस कुछ हद तक किया कार्निवल (Kia Carnival) को भी टक्कर देगी. हालांकि कार्निवल की एक्स-शोरूम कीमत 30.99 लाख रुपये से शुरू है जबकि नई इनोवा हाईक्रॉस की अधिकतम कीमत रेंज 28.97 लाख रुपये है. गौरतलब है कि नए साल में आयोजित होने वाली ऑटो एक्सपो 2023 में किया इंडिया अपनी नई जेनरेशन वाली कार्निवल MPV को शोकेस करेगी.
KFin Technologies: एक और शेयर की कमजोर शुरूआत, लिस्टिंग डे पर निवेशकों को घाटा, बेच दें या बने रहें?
Toyota Innova Hycross : इंजन और गियरबॉक्स
प्रीमियम इनोवा हाईक्रॉस को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. इसमें कोई डीजल इंजन नहीं है. नई हाईक्रॉस में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर गैसोलीन का पहला इंजन है. जो 171 bhp का पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ एक CVT लगा है. इलेक्ट्रिक मोटर के साथ TNGA 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड का दूसरा पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो संयुक्त रूप से 183 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ e-CVT लगा है.
(Article : Shakti Nath Jha)