scorecardresearch

2023 Triumph Street Triple R, RS Launched: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक का लेटेस्ट एडिशन देश में लान्च, कीमत 10.17 लाख से शुरू

Triumph Street Triple बाइक का लेटेस्ट एडिशन 10.17 लाख रुपये के शुरूआती कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च की हुई है. नई बाइक में दिए गए खूबियों का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

Triumph Street Triple बाइक का लेटेस्ट एडिशन 10.17 लाख रुपये के शुरूआती कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च की हुई है. नई बाइक में दिए गए खूबियों का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Triumph-Street-Triple-RS

2023 Triumph Street Triple R और RS बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph Motorcycles) ने भारतीय बाजार में स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस (Triumph Street Triple 765 Range) बाइक को अपडेट के साथ पेश किया है. कंपनी ने नई 2023 Triumph Street Triple R और Street Triple RS बाइक को 10.17 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया. अपडेटेड ट्रायम्फ बाइक के लिए बुकिंग जारी है. जल्द ही इस नई बाइक डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्योरा नीचे देख सकते हैं.

2023 Triumph Street Triple 765 range: वेरिएंट के आधार पर कीमत

Advertisment
ब्रांड और मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
Triumph Street Triple R10.17 लाख रुपये
Triumph Street Triple RS11.81 लाख रुपये
वेरिएंट के आधार पर अपडेटेड बाइक की कीमत

नई 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज की बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है. ट्रायम्फ के बेस-स्पेक स्ट्रीट ट्रिपल R की एक्स-शोरूम कीमत 10.17 लाख रुपये है और इसके टॉप-स्पेक स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत 11.81 लाख रुपये है. मौजूदा मॉडल की तुलना में स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमतों में क्रमश: 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, TCS, SBI, HDFC और ICICI बैंक ने कराया नुकसान

2023 Triumph Street Triple 765: इंजन और गियरबॉक्स

Triumph-Street-Triple-RS
Triumph Street Triple RS

अपडेटेड ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में इनलाइन 3-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 765cc इंजन दिया गया है. स्ट्रीट ट्रिपल R वेरिएंट का इंजन 118.4 bhp पावर जनरेट करता है. स्ट्रीट ट्रिपल RS मॉडल का इंजन 128.2 bhp पावर जनरेट करता है. दोनों ही बाइक से टॉर्क का आंकड़ा 80 Nm है. ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

2023 Triumph Street Triple 765: हार्डवेयर और फीचर्स

Triumph-Street-Triple-R
Triumph Street Triple R

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए नई स्ट्रीट ट्रिपल R और RS बाइक में फ्रंट और रियर साइड में 41 मिमी का Showa अपसाइड-डाउन फोर्क्स देखने को मिलता है. R वेरिएंट में Showa का मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है और RS मॉडल Ohlins यूनिट से लैस है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड में ABS के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में डुअल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क मिलता है. अपडेटेड ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल में मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड समेत तमाम फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

Triumph Motorcycles