/financial-express-hindi/media/media_files/BCOGVg6bKUCxOAhGABAq.jpg)
नई बजाज पल्सर NS200 बाइक में कई नए फीचर मिलने की उम्मीद है. (Image: Financial Express)
2024 Bajaj Pulsar NS200 teased: बजाज ऑटो बाजार में नई पल्सर NS200 (2024 Bajaj Pulsar NS200) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में बाइक बनाने वाली कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपकमिंग बाइक से जुड़े कई टीजर जारी किए. बजाज आमतौर पर अपनी नई बाइक के आने से पहले ऐसा करती है चाहे वह N400 मॉडल हो या NS200. इस बार कंपनी नई बजाज पल्सर NS200 लॉन्च करने वाली है. बाजार में आने से पहले नई बाइक की खूबियों के बारे में आइए जानते हैं.
2024 Bajaj Pulsar NS200: अपटेडेट एलईडी हेडलाइट
बजाज अपने पल्सर पोर्टफोलियो को जरूरी फीचर के साथ अपडेट कर रही है. हाल ही में बाइक निर्माता ने पल्सर N150 और N160 मॉडल को अपडेट के साथ लॉन्च किया था. जल्द ही NS200 के लॉन्च होने की बारी है. लेटेस्ट टीजर के आधार पर नया हेडलैंप शार्पर दिखता है और इसमें एक नया एलईडी क्लस्टर मिलता है. नई लाइटनिंग फ्लैश-डिज़ाइन की गई LED DRL अब हेडलाइट के साथ मिल गई है. नई बजाज पल्सर NS200 में LED हेडलाइट मिलेगा या फिर बाइक निर्माता इसे हलोजन लैंप के साथ जारी रखेगी. इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है. इसमें LED इंडिकेटर्स भी मिल सकते हैं.
2024 Bajaj Pulsar NS200: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
नई बजाज पल्सर N150 और N160 की तरह अपकमिंग पल्सर NS200 बाइक अपटेडेड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी. नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे बजाज राइड कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करके कनेक्टेड फीचर्स तक एक्सेस मिलती है. नई बजाज पल्सर NS200 में टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है.
2024 Bajaj Pulsar NS200: परफार्मेंस
नई बजाज पल्सर NS200 बाइक में 199.5cc का ही इंजन दिया होगा. यह इंजन 24bhp का पावर और 18.74Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया होगा. बात करें हार्डवेयर की तो इसमें कोई खास बदलाव नहीं नजर आएगा. नई बाइक में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल ABS, 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक ही रहने की उम्मीद है.