/financial-express-hindi/media/media_files/5csHwulPIQO8mZrZsO1o.jpg)
बाजार में भारी संख्या में नई बाइक्स के बावजूद युवाओं के बीच 200cc वाली बाइक्स ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है. (Image: Bajaj, TVS)
2024 Bajaj Pulsar NS200 vs TVS Apache RTR 200 4V comparison : भारतीय बाजार में सब-500cc सेगमेंट में कई नई बाइक्स शामिल हुई हैं. बाजार में 200cc सेगमेंट में भी तमाम नई बाइक्स लॉन्च हो रही हैं. हाल ही में इस सेगमेंट में अपडेटेड बजाज पल्सर NS200 पेश की गई. बाजार में भारी संख्या में नई बाइक्स के बावजूद युवाओं के बीच 200cc वाली बाइक्स ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है. इस सेगमेंट की KTM 200 Duke जैसी 200cc वाली बजाज बाइक्स लोकप्रिय हैं. इसी सेगमेंट में शामिल TVS Apache RTR 200 4V भी कई लोगों पसंद है. अगर आप नई बजाज पल्सर (2024 Bajaj Pulsar NS200) और TVS Apache RTR 200 4V, दोनों में किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कीमत, फीचर समेत अन्य डिटेल देखकर फैसला ले सकतें है.
Bajaj Pulsar NS200 vs TVS Apache RTR 200 4V: इंजन स्पेक्स
नई बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे, दोनों बाइक्स के इंजन में काफी अंतर है. बजाज पल्सर NS200 में लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 199.5 cc का इंजन है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 24.1 bhp का पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं टीवीएस अपाचे में एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 197 cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.5 bhp का पावर और 17.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. सेटअप में फर्क के कारण बजाज पल्सर का इंजन अधिक पावरफुल है, हालांकि, अपाचे भी अपनी इंजन स्पेक्स के कारण चलाने में एक शानदार बाइक है.
Specifications | NS200 | RTR 200 4V |
Displacement | 199.5 cc | 197 cc |
Power | 24.1 bhp | 20.5 bhp |
Torque | 18.7 Nm | 17.2 Nm |
Gearbox | 6-speed | 5-speed |
2024 Bajaj Pulsar NS200 vs TVS Apache RTR 200 4V: कीमत
भारतीय बाजार में 2024 Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस 1.82 लाख रुपये के आसपास है. वहीं TVS Apache RTR 200 4V की कीमत 1.43 लाख से 1.48 लाख रुपये के बीच है. दिल्ली में टीवीएस के इस बाइक का ऑनरोड प्राइस 1.66 लाख रुपये के आसपास है जिसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस भी शामिल बताया जा रहा है.
2024 Bajaj Pulsar NS200 vs TVS Apache RTR 200 4V: फीचर्स
इक्वीपमेंट और फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में फुल एलईडी लाइटिंग, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, फोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बाइक के दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक और एबीएस, क्लिप-ऑन बार जैस तमाम फीचर मिलते हैं. हालांकि, दोनों बाइक्स के बीच कुछ फर्क भी है. बजाज पल्सर NS200 में USD फोर्क्स मिलते हैं, जबकि RTR में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक यूनिट दिए गए हैं, लेकिन प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो दोनों बाइक्स में डुअल-चैनल ABS मिलते हैं.