/financial-express-hindi/media/post_banners/492HU6zfJ7D14QyqFTQ3.jpg)
2024 BMW G 310 RR और 2024 BMW G 310 R कुछ नए विकल्प के साथ आ सकती है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
2024 BMW G 310 RR and G 310 R to be launched in India soon: जर्मनी की बाइक निर्माता कंपनी BMW अपनी G 310 R और G 310 RR मोटरसाइकिल का अपडेट वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही कंपनी इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. अपकमिंग बाइक कुछ नए कलर स्कीम में आ सकती है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही BMW की अपडेटेड बाइक की तस्वारों के साथ अटकलें लगाई जा रही हैं.
हालांकि नई बाइक के अपडेटेड कलर स्कीम के संबंध में बीएमडब्ल्यू की तरफ से आधिकारिक रुप से जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि 2022 में कंपनी ने अपनी इस बाइक को अपडेट के साथ पेश किया था. फिलहास BMW G 310 RR दो कलर स्कीम- ब्लैक व ट्राई कलर में उपलब्ध है, ट्राई कलर स्कीम वाले बाइक पर रेड,ब्लू और व्हाइट का मेल देखने को मिलता है. वही बाजार में इस वक्त BMW G 310 R बाइक तीन कलर विकल्प- रेड, ब्लैक और खास बीएमडब्ल्यू ट्राई कलर स्कीम में मौजूद है.
Also Read: Harley Davidson X440 की 3 अगस्त से नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग, क्या है वजह?
नए कलर विकल्प केआलावा बात करें तो मैकेनिकल डिजाइन की तो अपकमिंग वर्जन में कुछ हार्डवेयर समान मिलेंगे. नई बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 313cc इंजन मिलेगा जो 34bhp पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करेगा. ट्रांसमिशन के लिए नई बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा. बीएमडब्ल्यू की नई बाइक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज के साथ आ सकती है, इससे साफ जाहिर है कि कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा. नई बाइक महंगी हुई तो केटीएम 390 ड्यूक के करीब बराबर में आ जाएगी. उम्मीद है कि BMW G 310 RR और BMW G 310 R के 2024 मॉडल की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. BMW की नई बाइक बाजार में उपलब्ध Triumph Speed 400, KTM 390 Duke, KTM RC 390, TVS Apache RR310 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.
(Article : Rajkamal Narayanan)