scorecardresearch

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 7.99 लाख से शुरू, इंजन, वेरिएंट समेत हर डिटेल

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट की भारतीय बाजार में कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये के बीच है. लेटेस्ट सोनेट फेसलिफ्ट 19 वेरिएंट में उपलब्ध है.

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट की भारतीय बाजार में कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये के बीच है. लेटेस्ट सोनेट फेसलिफ्ट 19 वेरिएंट में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024 Kia Sonet Facelift.jpg

यहां वेरिएंट के आधार पर नई सोनेट की कीमतें यहां चेक करें..

2024 Kia Sonet facelift launched:किआ ने सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतों से पर्दा हटा लिया है. कार निर्माता ने भारतीय बाजार में अपनी नई किआ सोनेट को कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया. लेटेस्ट सोनेट के टॉप वेरिएंट (X-Line) की कीमत 15.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. बता दें कि लॉन्च से पहले किआ ने पिछले साल मिड दिसंबर में अपनी मोस्टअवेडेट कॉम्पैक्ट SUV सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर और ग्लोबल डेब्यू किया था. अपडेटेड सोनेट डीजल मैनुअल ट्रिम्स के साथ 5 विकल्प में उपलब्ध है. नई किआ सोनेट 19 वेरिएंट में बाजार में आएगी.

2024 Kia Sonet facelift: वेरिएंट के आधार पर कीमत

kia sonet variant wise price

2024 Kia Sonet facelift: एक्सटीरियर

Advertisment

कॉम्पैक्ट SUV किआ सोनेट फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें कंप्लिटली फ्रेश फ्रंट फेसिआ भी शामिल है. L-आकार के LED DRL के साथ बड़े क्राउन ज्वेल LED हेडलाइट सेटअप को बेहतर डिजाइन दिया गया है साथ ही सब-4-मीटर SUV के फ्रंट को काफी नया रूप दिया गया है. इसमें रिडिजाइन किए गए स्किड प्लेट्स और अपडेटेड फ्रंट बम्पर भी शामिल है. नई सोनेट में हॉरिजॉन्टली माउंटेड फॉग लैंप्स दिए गए हैं. अपडेटेड सोनेट के पिछले हिस्से में एलईडी लाइट बार है जो दो C-आकार के एलईडी टेललैंप से कनेक्ट होता है. इसके अलावा इसमें रिडिजाइन बम्पर और रुफ-माउंटेड स्पॉइलर शामिल है. लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं.

Also Read : Hero Mavrick 440 की डिजाइन आई सामने, 23 जनवरी को हार्ले डेविडसन आधारित बाइक होगी लॉन्च

2024 Kia Sonet facelift: इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो नई किआ सोनेट में सेल्टोस जैसे फीचर नजर आते हैं. इसमें सेल्टोस की तर्ज पर 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नई सोनेट में पहले की तरह ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके नीचे एक नई छोटी स्क्रीन दी गई है जो क्लाइमेट कंट्रोल इंफोलॉजी और कुछ टॉगल कंट्रोल्स को डिस्प्ले करती है. इसके अलावा किआ ने सोनेट में सीटों के लिए अपहोल्स्ट्री को नया रूप दिया है. ऐसे में कार का इंटीरियर पहले और शानदार नजर आ रहा है.

फीचर के लिहाज से देखें तो फेसलिफ्टेड किआ सोनेट में लेवल 1 ADAS सूट जोड़ा गया है. यह नई कार में मिलने वाला खास फीचर है. जिसमें फ्रंट कोलिजन-अवॉयडेंस असिस्ट (एफसीए), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (एलवीडीए) और लेन फॉलोइंग असिस्ट (एलएफए) जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो नई सोनेट के सभी ट्रिम्स में 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं. हायर ट्रिम्स में कॉर्नरिंग लैंप, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, टॉप-स्पेक सोनेट प्रीमियम फीचर्स को बनाए रखेगा जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरट अपहोल्स्ट्री, सनरूफ और एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं.

2024 Kia Sonet facelift: इंजन और माइलेज

engine

फेसलिफ्टेड किआ सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83hp का पावर जनरेट करता है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. दूसरा 120 hp टर्बो-पेट्रोल इंजन है, और तीसरा सबसे दमदार 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 116 hp का पावर जनरेट करता है. टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन 6-स्पीड आईएमटी के साथ आते हैं, और डीजल संस्करण में अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है, जिसे ग्राहकों की मांग के कारण पेश किया गया है.

Kia Sonet