/financial-express-hindi/media/post_banners/tQB9aKzus2fFzRUFNjZr.jpg)
KTM Duke 390 और Triumph Speed 400, दोनों बाइक भारत में एक ही कंपनी-बजाज ऑटो द्वारा तैयार की गई है. (Express Photo)
New Gen KTM Duke 390 vs Triumph Speed 400: एडवेंचर बाइक बनाने वाली आस्ट्रिया की कंपनी KTM ने बीते दिन भारतीय बाजार में अपनी Duke 390 बाइक का नया वर्जन पेश किया. इससे पहले अगस्त में KTM ने दुनियाभर में नई बाइक की पहली झलक पेश की थी. न्यू जनरेशन KTM Duke 390 बाजार में उपलब्ध ट्रायम्फ स्पीड (Triumph Speed 400) को कड़ी टक्कर देती है. वहीं इस साल के शुरूआत में ट्रायम्फ स्पीड को लॉन्च किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि ये बाइक्स भारत में एक ही कंपनी-बजाज ऑटो द्वारा तैयार की गई है. भारतीय बाजार में उपलब्ध दोनों स्ट्रीट बाइक खूबियों के मामले में कैसे एक- दूसरे से अलग है खरीदने से पहले यहां डिटेल देख सकते हैं.
KTM 390 Duke Vs Triumph Speed 400: डायमेंशन
दोनों बाइक बेहद कॉम्पैक्ट और चलाने वालों के लिए सहज है. आकार और साइज़ के लिहाज से भी दोनों उपयुक्त हैं. न्यू जनरेशन KTM Duke 390 की तुलना में ट्रायम्फ स्पीड संकरी और छोटी है. व्हीलबेस की बात करें तो Triumph Speed 400 का व्हीलबेस 1377 मिमी लंबा है जबकि KTM Duke 390 एडवेंचर बाइक का 1357 मिमी है.
डायमेंशन | KTM Duke 390 | Triumph Speed 400 |
लंबाई | 2071 मिमी | NA- उपलब्ध नहीं |
चौड़ाई | 831 मिमी | 814 मिमी |
उंचाई | 1109 मिमी | 1084 मिमी |
व्हीलबेस | 1357 मिमी | 1377 मिमी |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 151 मिमी | NA- उपलब्ध नहीं |
सीट हाइट | 800 मिमी | 790 मिमी |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 11 लीटर | 13 लीटर |
वजन | 168.3 किलो | 176 किलो |
इसके अलावा ट्रायम्फ स्पीड 400 में सीट की ऊंचाई 790 मिमी है. यह थोड़ी अधिक सुलभ है. KTM Duke के मुकाबले ट्रायम्फ में अधिक कैपेसटी का फ्यूल टैंक दिया गया है. KTM ड्यूक 390 वजन में हल्का है जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 का वजन 176 किलो है.
Also Read: 2023 Honda CB300F स्ट्रीट फाइटर लॉन्च, 1.7 लाख है कीमत, चेक करें नई बाइक की खूबियां
KTM 390 Duke Vs Triumph Speed 400: फीचर और हार्डवेयर
दोनों बाइक में LED लाइटिंग, USB चार्जिंग पोर्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर समान मिलते हैं. हालांकि, KTM Duke 390 बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर (bi-directional quickshifter), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity), इन-बिल्ट नेविगेशन (in-built navigation) और लॉन्च कंट्रोल मोड, लीन-सेंसिटिव एबीएस जैसे इलेक्ट्रॉनिक एड फीचर की पेशकश करके ट्रायम्फ स्पीड 400 को पीछे छोड़ देती है. इसके अलावा KTM Duke 390 में तीन राइड मोड - रेन (Rain), स्ट्रीट (Street) और ट्रैक (Track) मिलते हैं.
इसके अलावा, केटीएम ड्यूक में डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है जबकि ट्रायम्फ स्पीड में LCD यूनिट के साथ सेमी-डिजिटल कंसोल मिलता है. फ्रंट और रियर सस्पेंशन की बात करें तो आरामदायक सफर के लिए न्यू जनरेशन वाली केटीएम ड्यूक में प्रीमियम हार्डवेयर दिए गए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो ट्रायम्फ स्पीड 400 में दिए गए 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क की तुलना में केटीएम ड्यूक में थोड़ा बड़ा, 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क दिया गया है.
KTM 390 Duke Vs Triumph Speed 400: इंजन स्पेसिफिकेशन
दोनों बाइक्स समान डिस्प्लेसमेंट के साथ लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित इंजन से संचालित होती हैं, लेकिन आउटपुट के मामले में केटीएम ड्यूक 390 का इंजन ट्रायम्फ स्पीड 400 से लगभग 6 bhp पावर और 1.5 Nm टॉर्क अधिक जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के आधार पर दोनों बाइक्स काफी हद तक एक दूसरे से अलग है. केटीएम बाइक उच्च rpm पर अधिक परफार्मेंस की पेशकश करता है जबकि ट्रायम्फ एक मजबूत मिड-रेंज की पेशकश करता है.
इंजन स्पेसिफिकेशन | KTM 390 Duke | Triumph Speed 400 |
डिस्प्लेसमेंट | 399cc, single-cylinder, 4 Valve, Liquid Cooled, FI, DOHC | 398.15cc, Liquid-cooled, 4 valve, DOHC, single-cylinder |
पावर | 45.3 bhp at 8,500 rpm | 39.5 bhp at 8,000 rpm |
टॉर्क | 39 Nm at 6,500 rpm | 37.5 Nm at 6,500 rpm |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड | 6-स्पीड |
क्लच | असिस्ट और स्लीपर क्लच | असिस्ट और स्लीपर क्लच |
KTM 390 Duke Vs Triumph Speed 400: कीमत
KTM Duke 390 और Triumph Speed 400, दोनों बाइक्स सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. हालांकि, दोनों के बीच कीमतों में अंतर अहम है. KTM Duke 390 की कीमत 3.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं Triumph Speed 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ट्रायम्फ स्पीड के मुकाबले KTM Duke 390 की कीमत 77,000 रुपये अधिक है. स्पीड 400 के मुकाबले KTM Duke 390 में खूबियां अधिक हैं. बताया जा रहा है कि केटीएम परफार्मेंस के मामले में भी बेहतर है.
(Article: Arun Prakash)