scorecardresearch

Maruti Swift: पुरानी मॉडल से नई स्विफ्ट कितनी है अलग, कीमत, इंजन, माइलेज समेत हर डिटेल

2024 Maruti Suzuki Swift vs old model: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च कर दी है. पुरानी मॉडल से नई स्विफ्ट की कीमत अधिक है. कंपनी का दावा है कि नई कार की एवरेज और माइलेज बेहतर है.

2024 Maruti Suzuki Swift vs old model: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च कर दी है. पुरानी मॉडल से नई स्विफ्ट की कीमत अधिक है. कंपनी का दावा है कि नई कार की एवरेज और माइलेज बेहतर है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New Maruti Swift vs old swift

नई स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख से 9.64 लाख रुपये के बीच है जबकि पुरानी स्विफ्ट की कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच है यानी नई वाली स्विफ्ट के लिए करीब 25,000 अधिक खर्च करने होंगे. (Image: Maruti)

2024 Maruti Suzuki Swift vs Old Swift: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च कर दी है. नई स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट की कीमत 9.64 लाख से शुरू है. पुरानी स्विफ्ट कार के मुकाबले कीमत में नई स्विफ्ट करीब 25,000 रुपये महंगी है. कंपनी का दावा है कि पुरानी मॉडल यानी मौजूदा स्विफ्ट की तुलना में मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नई स्विफ्ट 10 फीसदी अधिक एवरेज देगी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली नई कार पुरानी से 14 फीसदी बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी. पिछले मॉडल (तीसरी जनरेशन वाली स्विफ्ट) की तुलना में उत्सर्जन 12% कम होगा. इसके अलावा खूबियों के मामले में पुरानी से नई स्विफ्ट कितनी अलग है खरीदने का फैसला लेने से यहां एक नजर देख सकते हैं.

2024 Maruti Swift: वेरिएंट के आधार पर कीमत

Variants

Swift MT prices

Swift AMT prices

LXI

₹6.49 lakh

-

VXI

₹7.30 lakh

₹7.80 lakh

VXI (0)

₹7.57 lakh

₹8.07 lakh

ZXI

₹8.30 lakh

₹8.80 lakh

ZXI+

₹9.00 lakh

₹9.50 lakh

Advertisment

तीसरी जनरेशन वाली मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच है.

2024 Maruti Swift vs Old: इंजन और माइलेज

publive-image
पुरानी से माइलेज में बेहतर है नई स्विफ्ट.

नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर Z सीरीज 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जबकि पुरानी मॉडल 1.2 लीटर K सीरीज 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन से लैस है. ट्रांसमिशन के लिए नई इंजन के साथ मैनुअल और AGS विकल्प जोड़े गए हैं. ऑउटपुट के मामले में भले ही नई स्विफ्ट कम है. लेकिन माइलेज में ये बेहतर है.

स्पेसिफिकेशन

2024 Maruti Swift

Old Maruti Swift

इंजन

1.2-litre Z Series 3 Cyl Petrol

1.2-litre K Series 4 Cyl Petrol

1.2-litre Petrol + CNG

पावर

82 PS

90 PS

77.5 PS

टॉर्क

112 Nm

113 Nm

98.5 Nm

ट्रांसमिशन

5-speedMT/ 5-speed AMT

5-speed / 5-speed AMT

5-speed MT

माइलेज

24.8 किमी/ली (MT) - 25.75 किमी/ली (AMT)

22.38 किमी/ली - 22.56 किमी/ली

30.90km/kg - 30.90km/kg

कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर 24.8 - 25.75 किमी चलेगी. जबकि पुरानी मॉडल समान फ्यूल के इस्तेमाल पर 22.38 - 22.56 किमी माइलेज देने में सक्षम है.

Maruti Suzuki India