scorecardresearch

ग्लोबल डेब्यू से पहले स्कोडा Superb की तस्वीरें आई सामने, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

2024 Skoda Superb का ग्लोबल डेब्यू अगले महीने होना है. लॉन्च के बाद इस नई सेडान कार का मुकाबला भारतीय बाजार में Toyota Camry से होगा.

2024 Skoda Superb का ग्लोबल डेब्यू अगले महीने होना है. लॉन्च के बाद इस नई सेडान कार का मुकाबला भारतीय बाजार में Toyota Camry से होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024 Skoda Superb Sedan

2024 Skoda Superb Sedan: कार बनाने वाली कंपनी Czech ने ग्लोबल डेब्यू से पहले फोर्थ जनरेशन Skoda Superb की स्केच इमेज जारी की.

2024 Skoda Superb design sketches revealed ahead of global debut: स्कोडा विदेशी बाजार में अपनी फोर्थ जनरेशन Superb (fourth generation Skoda Superb) कार से 2 नवंबर को पर्दा उठाएगी. ग्लोबल डेब्यू से पहले अपकमिंग कार की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. कार बनाने वाली कंपनी Czech ने न्यू जनरेशन Skoda Superb की स्केच इमेज जारी की. तस्वीरों से पता चलता है कि स्कोडा की ये प्रीमियम सेडान कार लुक के मामले में अपने मौजूदा मॉडल से काफी अलग होने वाली है.

मौजूदा मॉडल की तरह फोर्थ जनरेशन स्कोडा Superb दोनों बॉडी स्टाइल (सेडान और स्टेशन वैगन) में उपलब्ध होगी. डिजाइन के मामले में नई Superb स्कोडा के न्यू मॉडर्न सॉलिड पर आधारित होगी. इसमें स्कोडा के ट्रेडिशनल डिजाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है.नई सेडान कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं.

2024 Skoda Superb: एक्सटीरियर

Advertisment

अपकमिंग स्कोडा Superb के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो सेडान कार के फ्रंट में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा. इसके फ्रंट ग्रिल पर स्लीक LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स और इंट्रीग्रेटेड LED DRL नजर आएंगे. फ्रंट बम्पर को रिडिजाइन किया गया है जिसमें वाइडर और स्लीकर एयर डैम है. यह बदलाव नई सेडान कार को क्लीन लुक देता है. एलॉय व्हील डिजाइन को छोड़कर नई कार के शोल्डर लाइन और साइड वाले हिस्से में कोई खास बदलव नहीं नजर आने वाला है. सेडान कार के पिछले हिस्से में क्रिस्टलाइन एलीमेंट और स्लीकर LED टेललाइट्स मिलेंगे. इसमें रिडिज़ाइन बूट लिड और ऑडी के जैसा बम्पर नजर आएगा.

2024 Skoda Superb: एंटीरियर

एंटीरियर पर नजर डालें तो फोर्थ जनरेशन स्कोडा Super के केबिन के भीतर लुक में काफी बदलाव किए गए नजर आएंगे. इसमें 13 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और रोटरी कंट्रोलर नजर आएंगे. डायमेंशन में बढ़ोतरी के चलते रियर सीट पर बैठने वालों के लिए अधिक जगह बन गई है. इसके अलावा, नई स्कोडा Superb में सामान रखने की कैपेसिटी 20 लीटर बढ़कर 645 लीटर हो गई है.

2024 Skoda Superb: इंजन

विदेशी बाजार में फोर्थ जनरेशन स्कोडा Superb कई इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी जिसमें टर्बो पेट्रोल, डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल और प्लग-इन हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल विकल्प शामिल हैं. यह फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगा. प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन में 25.7 kWh की बैटरी मिलती है. इलेक्ट्रिक मोड में ये अधिकतम 100 किमी रेंज देने में सक्षम है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 50kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

इंजन1.5-टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड2-लीटर टर्बो पेट्रोल2 लीटर डीजल1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल प्लगइन हाइब्रिड
पावर150PS204PS/265PS150PS/193PS204PS
ट्रांसमिशन7-speed DSG7-speed DSG7-speed DSG6-speed DSG
ड्राइवट्रेनFWDFWD/AWDFWD/AWDFWD

स्कोडा की ओर से फोर्थ जनरेशन स्कोडा Superb को भारत में लॉन्च करने की कोई पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद है कि नई Superb सेडान कार अगले साल के अंत तक भारतीय बाजार में आ जाएगी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कार बनाने वाली कंपनी Czech अपनी थर्ड जनरेशन Superb को सीबीयू मॉडल के तौर पर विदेशी बाजार से भारत में रिलॉन्च करेगी. जिसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है. नई सेडान ADAS फीचर्स से लैस होगी.

Skoda Sedan