scorecardresearch

2024 Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की पहली झलक, कंसेप्ट कार Curvv जैसे कई हाई टेक फीचर मिलने की उम्मीद

2024 Tata Nexon Facelift: बीते कुछ समय से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टाटा के अपकमिंग 2024 नेक्सॉन के टेस्टिंग की चर्चाएं भी चल रही हैं. हाल ही में पहली बार 2024 टाटा नेक्सॉन के इंटीरियर को देखा गया.

2024 Tata Nexon Facelift: बीते कुछ समय से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टाटा के अपकमिंग 2024 नेक्सॉन के टेस्टिंग की चर्चाएं भी चल रही हैं. हाल ही में पहली बार 2024 टाटा नेक्सॉन के इंटीरियर को देखा गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024-Tata-Nexon-facelift

2024 Tata Nexon Facelift: इस साल जनवरी महीने में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अपनी कंसेप्ट कार Curvv से पर्दा उठाया था. इसी कंसेंप्ट कार जैसे कई हाई-टेक फीचर अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट में मिलने की उम्मीद है.

2024 Tata Nexon Spotted on Test in India: कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) इन दिनों अपनी बेस्ट सेलिंग नेक्सॉन SUV के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है. बीते कुछ समय से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टाटा के अपकमिंग 2024 नेक्सॉन के टेस्टिंग की चर्चाएं भी चल रही हैं. हाल ही में पहली बार 2024 टाटा नेक्सॉन के इंटीरियर को देखा गया. अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कर्व (Curvv) कंसेप्ट SUV जैसे कई हाई-टेक फीचर मिलने का उम्मीद है. बता दें कि इस साल जनवरी महीने में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा मोटर्स ने अपनी कंसेप्ट कार Curvv से पर्दा उठाया था.

2024 Tata Nexon facelift: एक्सटीरियर और इंटीरियर

अपकमिंग टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की डिज़ाइन में कई बदलाव मिलने की उम्मीद है. इस नई SUV के ग्रिल के किनारों पर LED हेडलैम्प्स नजर आ सकते हैं. कार के बोनट पर LED स्ट्रिप भी नजर आ सकती है. साइड प्रोफाइल में कूप जैसी अपील बनी रहेगी. इसमें नए अलॉय व्हील लगे होंगे. नेक्सॉन SUV की ओल्ड डिज़ाइन में बदलाव करके टाटा अपनी अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट को अपडेट के साथ को पेश करेगी.

Advertisment

इस कार अंदरुनी हिस्से में मिलने वाली डिजाइन की बात करें तो टाटा के अपकमिंग नेक्सॉन SUV में कुछ प्रमुख अपडेट देखने को मिलेंगे. इसमें डैशबोर्ड के लिए एक नया लेआउट दिया गया होगा. एंड्रायड ऑटो (Android Auto), ऐपल कारप्ले (Apple CarPlay) और कार टेक के साथ एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें Curvv कंसेप्ट SUV जैसे टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा होगा. साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ और ADAS फीचर भी मिलने की उम्मीद है.

Sachin Pilot Protest: राजस्थान कांग्रेस में फिर छिड़ा घमासान, पार्टी की चेतावनी के बावजूद अनशन पर बैठे सचिन पायलट, क्या होगी कार्रवाई?

2024 Tata Nexon facelift: इंजन और गियरबॉक्स

टाटा अपने नेक्सॉन फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शन को अपडेट करेगी. इसमें एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 123 bhp का पावर और 225 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इंजन के एक अन्य विकल्प में 1.2-लीटर डीजल हो सकता है. यह इंजन 108 bhp का पावर और 260 nm का टार्क जनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड AMT चुनने के विकल्प हो सकते हैं.

2024 Tata Nexon facelift:कीमत और मुकाबला

भारतीय बाजार में फिलहाल टाटा नेक्सॉन की एक्सशोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये के बीच है. टाटा द्वारा अगस्त 2023 तक नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल के डेब्यू करने की संभावना है. उम्मीद है कि अपकमिंग फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा नेक्सॉन के दाम से थोड़ी अधिक होगी. नेक्सॉन फेसलिफ्ट बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet) समेत कई गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Tata Motors Tata Nexon