scorecardresearch

2025 Royal Enfield Hunter : रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का न्‍यू मॉडल इसी हफ्ते होगा लॉन्च, इस बार क्‍या होगा नया?

Royal Enfield Popular Bike : सबसे हल्की और स्पोर्टी बाइक : हंटर 350 को इसकी स्पोर्टी हैंडलिंग और हल्के वजन के कारण खूब पसंद किया गया. लॉन्च के बाद से कंपनी ग्लोबल लेवल पर इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है.

Royal Enfield Popular Bike : सबसे हल्की और स्पोर्टी बाइक : हंटर 350 को इसकी स्पोर्टी हैंडलिंग और हल्के वजन के कारण खूब पसंद किया गया. लॉन्च के बाद से कंपनी ग्लोबल लेवल पर इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Royal Enfield Hunter 350, New Model of Royal Enfield Hunter 350, Royal Enfield, 2025 Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर बाइक, हंटर 350 का 2025 अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है. (Royal Enfield Instagram)

2025 Royal Enfield Hunter 350 Launch Date : रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक, हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350), को लॉन्च हुए 3 साल हो चुके हैं. अब कंपनी इस पॉपुलर बाइक का 2025 अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है. युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई यह बाइक जल्दी ही रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक बन गई है. 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपने अपडेट्स और स्पेसिफिकेशन्स के कारण उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है, जो एक स्टाइलिश, किफायती और आरामदायक बाइक की तलाश में हैं. इसके बेहतर सस्पेंशन और नई तकनीक इसे और भी आकर्षक बनाएंगे.

लॉन्च डेट : लॉन्च: 26 अप्रैल
लोकेशन : दिल्ली और मुंबई में HunterHood Festival

Advertisment

2025 हंटर 350: क्या उम्मीद करें?

सबसे हल्की और स्पोर्टी बाइक : हंटर 350 को इसकी स्पोर्टी हैंडलिंग और हल्के वजन के कारण खूब पसंद किया गया. लॉन्च के बाद से कंपनी ग्लोबल लेवल पर इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है. इसकी किफायती कीमत ने इसे 2 लाख रुपये से कम की अन्य रेट्रो बाइक्स के मुकाबले बेहतर विकल्प बना दिया. 

पीछे के सस्पेंशन में सुधार : पिछले मॉडल में सस्पेंशन थोड़ा कठोर था, जो खराब सड़कों पर आरामदायक नहीं था. अपडेटेड मॉडल में बेहतर और सॉफ्ट सस्पेंशन की उम्मीद है. 

नई खूबियां : रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के नए मॉडल में ऑल LED हेडलाइट और नए कलर ऑप्शंस आ सकते हैं. इन बदलावों के साथ, इसकी कीमत वर्तमान मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं. 

2025 Royal Enfield Hunter 350 : स्पेसिफिकेशन

हंटर 350 में 349 सीसी जे-इंजन एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा रहेगा, जो 6100 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी और 27 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है और कंपनी के अनुसार इसकी अधिकतम गति 114 किमी प्रति घंटा है. 

हंटर ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम पर आधारित है, जिसमें 130 मिमी ट्रैवल के साथ 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन कॉइल रियर सस्पेंशन है. ब्रेक के मामले में, यह डुअल-चैनल ABS के साथ 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 270 मिमी रियर डिस्क से लैस है. यह ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के एलॉय व्हील्स, 790 मिमी की सीट की ऊंचाई और 150.5 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस पर चलता है.

इंजन : 349cc का J-सीरीज इंजन (एयर-ऑयल कूल्ड)

20.1 bhp पावर @ 6100 rpm और 27 Nm टॉर्क

5-स्पीड गियरबॉक्स

टॉप स्पीड : 114 किमी/घंटा

फ्रेम : ट्विन डाउंट्यूब स्पाइन फ्रेम

फ्रंट सस्पेंशन : 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क (130mm ट्रैवल)

रियर सस्पेंशन : ट्विन कॉइल (6-स्टेप एडजस्टेबल)

फ्रंट ब्रेक : 300mm डिस्क

रियर ब्रेक : 270mm डिस्क

ABS : ड्यूल-चैनल

टायर : 17-इंच एलॉय व्हील्स (ट्यूबलेस)

सीट की ऊंचाई : 790mm

ग्राउंड क्लियरेंस : 150.5mm

Royal Enfield Royal Enfield Hunter 350