scorecardresearch

FY23 के दौरान देश में 38 लाख पैसेंजर व्हीकल बिकने की उम्मीद, लेकिन अगले साल धीमी पड़ सकती है रफ्तार, टाटा मोटर्स के एमडी का अनुमान

देशभर में मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की सेल 38 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा.

देशभर में मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की सेल 38 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Passenger vehicle sales, 38 lakh, FY23, Tata Motors MD,

टाटा मोटर्स के एमडी के मुताबिक डिमांड में आई तेजी की वजह से पैसेंजर व्हीकल्स की सेल में आये इजाफे के चलते इस साल बिक्री नया रिकॉर्ड बना सकती है. (फाइल फोटो)

देश में मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की सेल 38 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा. यह कहना है टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा का. उन्होंने कहा कि पेंटप डिमांड की वजह से पैसेंजर व्हीकल्स की सेल में आये इजाफे के चलते इस साल बिक्री नये रिकॉर्ड बना सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पैसेंजर व्हीकल्स सेल में यह तेजी आने वाले वित्त वर्ष 2024 में जारी नहीं रहेगी.

चौथी तिमाही में बिक्री में रहेगी तेजी

उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल में थोड़ी कमी देखी जा सकती है, लेकिन चौथी तिमाही में सेल में एक बार फिर से उछाल देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में शुरू हो रहे बीएस VI फेस के II चरण और नए सुरक्षा नियमों के चलते पैसेंजर व्हीकल्स की सेल पर प्रभाव पड़ेगा. 

Advertisment

माकन छोड़ना चाहते हैं कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी का पद, खड़गे के नाम चिट्ठी में किया गहलोत समर्थकों की बगावत का जिक्र : रिपोर्ट

पहली छमाही 1.9 मिलियन PV व्हीकल्स की हुई सेल

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंद्रा ने कहा कि FY23 की पहली छमाही करीब 1.9 मिलियन व्हीकल्स के साथ PV उद्योग के लिए बहुत रही है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर पहली और दूसरी छमाही के बीच एक 48:52 का अनुपात देखा जाता है, लेकिन इस बार इसमें 50:50 अनुपात देखने को मिला है. यानी पहली छमाही में व्हीकल्स की सेल और दूसरी छमाही में व्हीकल्स की सेल के बराबर रहने की संभावना है. जिसके चलते मौजूदा वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल 3.8 मिलियन के आंकड़े को पार कर सकती है.

FY19 में 33,77,436 पैसेंजर व्हीकल्स की हुई थी बिक्री

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक 2021-22 में देश में पीवी की बिक्री 30,69,499 रही थी. भारत में सबसे ज्यादा पीवी बिक्री का रिकॉर्ड 2018-19 में था, जिसमें 33,77,436 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई थी.

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि उद्योग उस गति को बनाए रखेगा जो हम पिछली तिमाहियों में देखी गई है. इस तिमाही में उद्योग का फोकस रिटेल पर रहेगा. ग्रोथ में मॉडरेशन होगा क्योंकि सभी कंपनियां चैनल इन्वेंट्री को कम करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर सप्लाई मजबूत रही है और परिणामस्वरूप पिछली तिमाही में उद्योग में 1 मिलियन आपूर्ति हुई थी और इस तिमाही में भी सेमीकंडक्टर सप्लाई मजबूत रही है.

ब्रिटेन में 11.1% हुई खुदरा महंगाई दर, 41 साल का सबसे ऊंचा स्तर, बजट में खर्च घटाने और टैक्स बढ़ाए जाने के संकेत

दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की बाजार में 87% रही हिस्सेदारी

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स ने दूसरी तिमाही में बाजार में 87% की हिस्सेदारी के साथ 12,000 से ज्यादा व्हीकल्स की सेल की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में लॉन्च हुई Tiago EV ने लॉन्च के पहले दिन ही 10,000 बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी ने Tiago EV को 28 सितंबर को 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की शुरुआती कीमतों के साथ लॉन्च किया गया था.

Passenger Vehicles Passenger Vehicle Sales Tata Motors