/financial-express-hindi/media/media_files/OPLwFE9PdMnJFfi8E8IP.jpg)
लॉन्च के बाद 5-डोर गुरखा भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुति जिम्नी, अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
Force Gurkha 5 Door SUV teased ahead of launch: फोर्स मोटर्स काफी लंबे समय से गुरखा के 5-डोर (Force Gurkha 5-door) वर्जन पर काम कर रही है. पिछले कुछ वर्षों में 5-डोर वाली गुरखा टेस्टिंग को दौरान कई बार नजर आ चुकी है. हालाकि, इसके लॉन्च की पुष्टि हाल ही में हुई जब इस महीने के अंत में एक मीडिया राइड इवेंट हासिल हुआ.
लॉन्च से पहले फिर एक बार पुणे की वाहन निर्माता कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपकमिंग 5 डोर फोर्स गुरखा 4×4 SUV का टीजर वीडियो शेयर किया है. पिछले दिन शेयर किए गए पोस्ट से यह जानकारी मिल रही है कि वाहन निर्माता कंपनी अपनी गुरखा 5-डोर वर्जन के अलावा 3-डोर वर्जन को भी अपडेट करेगी.
5-door Force Gurkha: एक्सटीरियर डिटेल्स
पिछले टीजर की तरह 5 डोर गुरखा की लेटेस्ट तस्वीर फोर्स की अपकमिंग कार के झलक पेश करती है. इसके साथ ही तमाम एक्सटीरियर डिटेल्स का खुलासा भी करती है. उम्मीद के अनुसार, अपने 3 डोर सिबलिंग की तरह, 5 डोर वाली फोर्स गुरखा बॉक्सी प्रोफाइल (boxy profile with tall) और फ्लैट रूफलाइन (upright pillars to go with a flat roofline) के साख आएगी. टीजर में एक बड़े ग्रीनहाउस एरिया (large greenhouse area) को भी दिखाया गया है जो हर साइड 3 डोर पैनल मेंं बंटे हुए हैं.
चौकोर हेडलाइट्स (squarish headlights) को लेकर लेटेस्ट और पिछली टीजर के बीच एक अंतर दिखाई दे रही है. लेटेस्ट टीजर में चौकोर हेडलाइट्स (squarish headlights) की कमी है. टीजर में यह स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि फोर्स गुरखा में इंटीग्रेटेड राउंड एलईडी डीआरएल (integrated circular LED DRLs) के साथ सिग्नेचर राउंड एलईडी हेडलैंप (signature round LED headlamps) का नजर आ रहा है जैसा कि 3-डोर गुरखा में देखा गया है. टीजर से यह भी साफ पता चल रहा है कि अपकमिंग SUV के रियर साइड में वर्टिकल एलईडी टेललैंप क्लस्टर (vertical LED taillamp clusters) मिलेगी.
इसके अलावा, 5 डोर गुरखा में 17-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स लगे होने की संभावना है, जबकि 3 डोर गुरखा में 16-इंच के व्हील्स देखे गए हैं. फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में भी बदलाव नजर आ सकता है. यह भी एक फैक्ट है कि 5 डोर गुरखा, 3 डोर वर्जन की तुलना में काफी लंबा होगा. एडवेंचर कार के लुक की बेहतरी के लिए टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील, रुफ पर लगे लगेज रैक, जेरी कैन और स्नोर्कल जैसे कई विजुअल हाइलाइट्स मिलने की उम्मीद है. इनमें से कुछ एलीमेंट्स को सिर्फ एक्सेसरीज के रूप में पेश किए जा सकते हैं.
Also Read : CUET PG Result 2024: सीयूईटी पीजी के नतीजे जारी, यहां से चेक करें अपना स्कोरकार्ड
5-door Force Gurkha: अनुमानित इंजन स्पेक्स
फोर्स गुरखा 5 डोर SUV में समान 2.6-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 90 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को विशेष रूप से 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. लो-रेंज ट्रांसफर केस के माध्यम से सभी चारों पहियों पर पावर भेजे जाते हैं. मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (mechanical locking differentials) द्वारा ऑफ-रोड चलने की क्षमता को बढ़ाया जाता है.
मारुति जिम्नी, महिंद्रा थार जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर
लॉन्च के बाद 5-डोर गुरखा भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुति जिम्नी, अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.