/financial-express-hindi/media/post_banners/CNloUqZ5dOssLgKHvDev.jpg)
Acer MUVI 125 4G EV: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर विकल्प में उपलब्ध होगा. (Express Photo)
Acer MUVI 125 4G to Launch in India: भारतीय बाजार में दमदार लैपटॉप पेश करने वाली ताइवान की कंपनी एसर (Acer) अब इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार है. हैदराबाद में इसी रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी ने अपने पहले ई-स्कूटर- Acer MUVI 125 4G से पर्दा उठाया. इस मौके पर कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमतों का खुलासा किया और बताया कि Acer MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.
लैपटॉप और टेक प्रोडक्ट के लिए जानी जाने वाली कंपनी एसर के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लाने को अहम बताया जा रहा है. दिग्गज टेक कंपनी एसर भारत में eBikeGo की साझेदारी से अपना पहला ई-स्कूटर तैयार किया है. eBikeGo ने ही नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Acer MUVI 125 4G को डिजाइन किया है.
Acer MUVI 125 4G: रेंज और फीचर्स
यूरोपीय तकनीक से तैयार किए गए Acer MUVI-125-4G ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी, 16-इंच के व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम होगा. इसे अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया ,जा सकेगा.
यूरोपीय तकनीक से तैयार किए गए Acer MUVI-125-4G ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी, 16-इंच के व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम होगा. इसे अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया ,जा सकेगा. इसमें में संकीर्ण फ्रंट फेयरिंग, राउंड एलईडी हेडलैंप और हल्के चेसिस मिलते हैं.
एसर ने MUVI 125 4G के बारे में स्पेसिफिकेंशन का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है. हालांकि, कंपनी ने पुष्टि की कि यह स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी और केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी के लिए योग्य होगी. थिंक ईबाइकगो (Think eBikeGo Pvt Ltd) के सीईओ इरफान खान ने कहा, “Acer MUVI 125 4G कंपनी के ग्रीन फ्यूचर नजरिये को दर्शाता है. अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि नया ई-स्कूटर शहरी लोगों के लिए एक पसंदीदा विकल्प के तौर पर तैयार है.
करीब एक महीने पहले इंडियन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म eBikeGo के फाउंडर व सीईओ इरफान खान ने लिंक्डइन पर अपने एक पोस्ट में बताया था कि एसर और eBikeGo के आपसी साझेदारी से भारतीय बाजार में आने वाले ई-स्कूटर से पर्दा उठाना मेरे लिए गर्व की बात होगी. अपने इस कदम को उन्होंने बताया कि भविष्य के लिए eBikeGo का ये नजरिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NzJfeyeXo6GNoSncndRC.png)
थिंक eBikeGo द्वारा डिजाइन और तैयार किए गए Acer MUVI 125 4G के लिए जल्द ही बुकिंग शुरू होगी.