scorecardresearch

Price Hike Alert: Audi के बाद अब Mercedes ने बढ़ाई कीमतें, अगले महीने से इतनी महंगी हो जाएंगी सभी मॉडल की कारें

Price Hike Alert: मर्सिडीज बेंज इंडिया की कारें अगले महीने एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी.

Price Hike Alert: मर्सिडीज बेंज इंडिया की कारें अगले महीने एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
after audi Mercedes to hike model prices by up to 3 percent from April 1

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने सभी मॉडल की गाड़ियों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. (Image- Mercedes Benz India)

Price Hike Alert: लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) की गाड़ियां अगले महीने एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने सभी मॉडल की गाड़ियों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. लागत में बढ़ोतरी के चलते मर्सिडीज के सभी मॉडल की कारें अगले महीने से 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के अलावा लॉजिस्टिक्स कॉस्ट भी बढ़ गई है जिसके चलते कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है. इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी की ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ गई जिस वजह से मर्सिडीज बेंज इंडिया को सभी मॉडल रेंज की एक्स-शोरूम प्राइस को रिवाइज करने के लिए बाध्य किया.

Advertisment

Top 5 selling compact SUVs: Tata Nexon का बढ़ा दबदबा, ये रहीं फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कॉन्पैक्ट एसयूवी

1 अप्रैल से ये हो जाएंगी कीमतें (एक्स-शोरूम)

  • A 200 Limousine- 42 लाख से शुरू
  • GLA 200- 45 लाख रुपये से शुरू
  • GLC 200- 62 लाख रुपये से शुरू
  • GLE 300 d 4M- 86 लाख रुपये से शुरू
  • GLS 400d 4M- 1.16 करोड़ रुपये से शुरू
  • LWB E-Class 200- 71 लाख रुपये से शुरू
  • S-Class 350 d- 1.6 करोड़ रुपये से शुरू
  • AMG E 63 S 4MATIC (CBU)- 1.77 करोड़ रुपये से शुरू
  • AMG- GT 63 S 4 Door Coupe (CBU)- 2.7 करोड़ रुपये से शुरू

महज 500 रुपये में कार का इंजन करें सुरक्षित, मारुति सुजुकी ने शुरू की नई पहल

Audi की भी कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी का असर कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गया था. इस महीने की शुरुआत में लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने भी एक अप्रैल से अपनी कारों के दाम 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है.

(Input: PTI)

Mercedes Benz Audi India