scorecardresearch

Passenger Vehicle Wholesale: अक्टूबर में 2.91 लाख पैसेंजर व्हीकल की बिक्री, होलसेल में 29% का इजाफा

अक्टूबर में थ्री व्हीलर सेगमेंट की 54,154 गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की इस अवधि में 31,812 रिकॉर्ड की गई थी.

अक्टूबर में थ्री व्हीलर सेगमेंट की 54,154 गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की इस अवधि में 31,812 रिकॉर्ड की गई थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Passenger vehicle, wholesales, India, 29 per cent, 2,91,113 units, October, the Society of Indian Automobile Manufacturers, SIAM,

पिछले साल अक्टूबर में देश में करीब 2,26,353 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई थी.

Passenger Vehicle Wholesales: अक्टूबर का महीना पैसेंजर व्हीकल की हॉलसेल के लिहाज से बहुत शानदार रहा है. इस महीने में पैसेंजर व्हीकल की बंपर सेल हुई, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 29 फीसदी तक ज्यादा है. द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो देश में अक्टूबर के महीने में कुल 2,91,113 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की हुई है.

पिछले साल 2,26,353 पैसेंजर व्हीकल की हुई थी सेल

SIAM की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में करीब 2,26,353 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई थी. महीने के हिसाब से देखें तो सितंबर के मुकाबले टू-व्हीलर्स की हॉलसेल में 2% का इजाफा हुआ है. अक्टूबर में करीब 15,77,694 टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी.

Advertisment

विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को होगी वोटिंग, सीएम जयराम ठाकुर समेत 412 उम्मीदवार मैदान में

इजाफे के लिए फेस्टिव सीजन अहम वजह

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि अक्टूबर के महीने की बिक्री में आई तेजी के लिए फेस्टिव सीजन के दौरान डिमांड में हुआ इजाफा बड़ा कारण रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों की वजह से रूरल मार्केट जरूरत प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से टू-व्हीलर सेगमेंट की गाड़ियों की सेल में मामूली इजाफा हुआ है, जो उम्मीद के मुकाबले काफी कम है.

थ्री व्हीलर सेगमेंट की सेल में भी इजाफा

वहीं थ्री व्हीलर सेगमेंट की बात करें, तो अक्टूबर के महीने में इस सेगमेंट की करीब 54,154 गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की इस अवधि में 31,812 रिकॉर्ड की गई थी. अग्रवाल ने बताया कि अर्बन और सेमी अर्बन इलाकों में शेयर्ड मोबिलिटी के बढ़ते चलत की वजह से थ्री व्हीलर सेगमेंट की गाड़ियों की जमकर सेल हो रही है.

2016 के मुकाबले टू-व्हीलर सेल रही कम

SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बताया कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच भले ही सबसे ज्यादा सेल रिकॉर्ड की है, लेकिन इन सात महीनों में टू-व्हीलर की बिक्री 2016 की तुलना में बहुत कम रही है. उन्होंने कहा कि अगर हम थ्री व्हीलर सेगमेंट की बात करें, तो यह सेल 2010 की अवधि में हुई बिक्री से बहुत कम है.

DCX Systems की बंपर लिस्टिंग, IPO में पैसे लगाने वालों को मिल गया 40% रिटर्न, बेच दें या बने रहें?

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पैसेंजर व्हीकल का एक्सपोर्ट बढ़ा है, लेकिन टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर सेमगमेंट के एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर के महीने में पैसेंजर व्हीकल, थ्री व्हीलर और टू-व्हीलर सेगमेंट की कुल 19,23,032 गाड़ियों का डिस्पैच किया गया, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कुल 18,10,856 पैसेंजर व्हीकल को डिस्पैच किया गया. 

Automobiles Auto Sales Auto Industry