scorecardresearch

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार भारत में जल्द होगी लॉन्च, 5 ऐसी खूबियां जो इस गाड़ी को बनाती हैं खास

नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार को 350 kW DC अल्ट्राफास्ट चार्जर के ज़रिए केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार को 350 kW DC अल्ट्राफास्ट चार्जर के ज़रिए केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

author-image
FE Online
New Update
All-electric Kia EV6: launch date, booking, Top 5 things you should know about it

दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया इंडिया (Kia India) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है.

All-electric Kia EV6: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया इंडिया (Kia India) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. किया इंडिया (Kia India) देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. इस साउथ कोरियन कंपनी ने साल 2019 में सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी के लॉन्च के साथ भारत में अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद कंपनी ने कार्निवल प्रीमियम एमपीवी, सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और Carens एमपीवी को भारतीय बाजार में पेश किया. इन सभी प्रोडक्ट्स ने अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. आइए आपको बताते हैं Kia EV6 से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण खूबियों के बारे में.

Kia EV6: डिजाइन और कलर ऑप्शन

publive-image
Advertisment

Kia EV6 एक गुड-लुकिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल है. यह किया के नए 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन फिलॉसफी और बॉडी लाइन्स पर स्पोर्ट्स शार्प कट्स और क्रीज पर बेस्ड है. इसके अलावा, इसके 20 इंच के 5-स्पोक मशीन-कट अलॉय व्हील काफी स्पोर्टी दिखते हैं. वैश्विक स्तर पर, इसे छह कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनमें- Steel Matte Grey, White Pearl, Midnight Black, Runway Red, Interstellar Grey और Yacht Blue शामिल हैं.

Kia EV6: डायमेंशन और कैपिसिटी

स्पेसिफिकेशनKia EV6
लंबाई4695 mm
चौड़ाई1890 mm
ऊंचाई1550 mm
व्हीलबेस2900 mm
बूट स्पेस490 लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस155 mm (appx.)

Kia EV6: बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम

publive-image

नई इलेक्ट्रिक Kia EV6 को वैश्विक स्तर पर दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें 58 kWh यूनिट और लार्जर 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है. कंपनी वैरिएंट के आधार पर सिंगल चार्ज पर अधिकतम 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है. इसके अलावा, इसे 350 kW DC अल्ट्राफास्ट चार्जर के ज़रिए केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही, 50 kW DC फास्ट चार्जर के ज़रिए चार्ज होने में इसे 73 मिनट में का समय लगता है.

Kia EV6: मोटर और परफॉर्मेंस

publive-image

Kia EV6 का 58 kWh बैटरी-स्पेक मॉडल 170 hp सिंगल-मोटर और RWD लेआउट या 235 hp डुअल-मोटर और AWD लेआउट के साथ हो सकता है. लार्जर 77.4 kWh बैटरी पैक भी दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है- एक 229 hp सिंगल-मोटर RWD के साथ और एक 325 hp डुअल-मोटर AWD ड्राइवट्रेन के साथ. इसके अलावा, डुअल-मोटर सेट-अप और AWD के साथ टॉप-स्पेक GT वर्ज़न 585 hp की पावर और 740 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Kia EV6: लॉन्च डेट और संभावित कीमत

publive-image

नई इलेक्ट्रिक Kia EV6 की प्री-बुकिंग भारत में 26 मई, 2022 से शुरू होगी. देश में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की केवल 100 कारें की पेश की जाएंगी. इसके इस साल जुलाई या अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 55 लाख रुपये से 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है. लॉन्च होने पर, Kia EV6 Hyundai Ioniq 5, MINI Cooper SE, Volvo XC40 रिचार्ज जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Shakti Nath Jha)

Electric Cars Kia Ev6 Kia India Electric Vehicles