scorecardresearch

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड बना रही इलेक्ट्रिक बाइक, 2024 में हो सकती है लॉन्च, चेक करें बाकी डिटेल

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड इन दिनों 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही है. कंपनी अगले साल अपनी फाइनल ईवी को बाजार में पेश करने की तैयारी करेगी.

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड इन दिनों 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही है. कंपनी अगले साल अपनी फाइनल ईवी को बाजार में पेश करने की तैयारी करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
royal-enfield-electric-motorcycle

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है.

All-Electric Royal Enfield Launch Next Year: देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहनों का तेजी से विस्तार हो रहा है. शायद इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में इन्हीं वाहनों का भविष्य होगा. हालांकि अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बाइक्स बाजार में पेश करने लगी हैं जिनमें हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorps), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टीवीएस (TVS) जैसे कई कंपनियों के नाम शामिल हैं.

इलेक्ट्रिक सेगमेंट के भविष्य को देखते हुए अब क्रूजर बाइक्स बनाने वाली दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने भी इस फील्ड में खुद को आजमाने की तैयारी कर ली है. जी हां, आप सही सुन रहे हैं रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है. कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक इस साल तैयार हो जाएगी. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने वाली रॉयल एनफील्ड की फाइनल प्रोडक्ट बाजार में अगले साल लॉन्च के लिए तैयार होगी.

Advertisment

Yamaha R3 and MT-03: बाजार में जल्द आने वाली है यामाहा की स्पोर्टबाइक R3 और MT-03, लॉन्च से पहले फीचर, कीमत समेत बाकी डिटेल

रॉयल एनफील्ड दो इलेक्ट्रिक बाइक पर कर रही काम

बेहद दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड इन दिनों 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक पर इन-हाउस काम कर रही है और दूसरी बाइक के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली स्पेन की स्टार्टअप कंपनी स्टार्क मोटरसाइकिल (Stark Motorcycle) के सहयोग से काम कर रही है. स्पेनिश वाहन निर्माता कंपनी की मौजूदा समय में बेहद आकर्षक इलेक्ट्रिक बाइक Varg EV बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. स्टार्क मोटरसाइकिल कंपनी द्वारा बनाई गई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल 80hp का पावर जनरेट करने में सक्षम है, इसका वजन 110 किलोग्राम है. कंपनी का दावा है कि 2 घंटे चार्ज करने पर स्टार्क मोटरसाइकिल की यह ईवी 6 घंटे तक की राइडिंग टाइम देती है. मतलब ये कि 2 घंटे चार्ज करके 6 घंटे तक बाइक से सफर किया जा सकता है.

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एडवेंचर बाइक आने की उम्मीद

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक भले ही परफार्मेंस ओरिएंटेड ईवी न साबित हो लेकिन अनुमान है कि कंपनी की यह बाइक ऐसी होगी जो अपनी ब्रांड के बाकी वाहनों की आरामदायक सफर कराने में सक्षम होगी और अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा बनाए रखेगी. इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि स्पेनिश कंपनी स्टार्क मोटरसाइकिल के साथ सहयोग से तैयार की जा रही रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक एक एडवेंचर मोटरसाइकिल भी होगी. फिलहाल रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक चेन्नई के बाहरी इलाके में कंपनी के वल्लम वडगल प्लांट (RE Vallam Vadagal Plant) में तैयार किए जाने का अनुमान है. तैयार किए जाने के बाद 2025 तक इसे चेय्यार (Cheyyar) के नए प्लांट में शिफ्ट किए जाने की उम्मीद है.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Royal Enfield