/financial-express-hindi/media/post_banners/v5Y4IHBh566gFQgXHRBj.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XOF2rCLZgkH7h8dKaeLn.jpg)
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी ऑल न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है. नई होंडा सिटी भारत की पहली कनेक्टेड कार है, जिसमें एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है. नई होंडा सिटी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी (4549 मिमी) और चौड़ी (1748 मिमी) सेडान होगी. इसकी हाइट 1489 mm और व्हीलबेस 2600 mm है.
ऑल न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी को होंडा के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म “होंडा फ्रॉम होम” के माध्यम से 5000 रुपये देकर और HCIL अधिकृत डीलरशिप नेटवर्क से 21000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. नई होंडा सिटी की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. होंडा सिटी के कॉम्पिटीटर्स में Hyundai Verna, Maruti Ciaz, Toyota Yaris, Skoda Rapid शामिल हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशंस
नई होंडा सिटी में BS6 कंप्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प रहेंगे. इसमें वीटीसी (वेरीएबल वॉल्व टाइमिंग कंट्रोल) के साथ नया 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह 121 PS पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. साथ में बिल्कुल नया 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नया 7 स्पीड सीवीटी होगा. पेट्रोल इंजन के साथ कार का माइलेज एमटी वर्जन में 17.8 किमी प्रति लीटर, सीवीटी वर्जन में 18.4 किमी प्रति लीटर रहेगा. वहीं डीजल इंजन 1.5 लीटर i-DTEC यूनिट होगा और यह 100 PS/200Nm का आउटपुट देगा. यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. डीजल इंजन में नई होंडा सिटी की फ्यूल इफीशिएंसी 24.1 किमी प्रति लीटर होगी.
एक्सटीरियर व सेफ्टी फीचर्स
नई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी में 9 LED एरे इनलाइन शैल, इंटीग्रेटेड LED DRL और L शेप्ड LED टर्न सिग्नल के साथ सेगमेंट फर्स्ट फुल LED हैडलैंप्स दिए गए हैं. इस मिड साइज्ड सेडान में जेड-शेप्ड 3डी रैप-अराउंड एलईडी टेल लैम्प, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे. नई होंडा सिटी में के सेफ्टी फीचर्स में अल्ट्रा हाई टेनसाइल स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम के उपयोग के साथ एडवांस्ड कम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग (ACE) बॉडी, 6 एयरबैग, होंडा लेनवॉच कैमरा, Agile हैंडलिंग असिस्ट (एएचए) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (वीएसए), ISOFIX कंपैटिबल रियर साइड सीट्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम-डिफ्लेशन वार्निंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), मल्टी-एंगल रियर कैमरा, हेडलाइट इंटीग्रेशन के साथ वेरिएबल इंटरमिटेंट वाइपर, नेक-इम्पैक्ट इंजरी मिटीगेटिंग फ्रंट सीट हेड रिस्ट्रैंट्स, पेडस्ट्रेन इंजरी मिटीगेशन टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं.
इंटीरियर फीचर्स
एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के अलावा कार के अंदर जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, 20.3 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, रेड/ब्लू इल्युमिनेशन के साथ क्लिक फील एसी डायल लेन-वॉच कैमरा, हाई क्वालिटी लेदर स्टीयरिंग व्हील व शिफ्ट लीवर; Android Auto, Apple CarPlay व Weblink के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, लाइट सेंसर के साथ ऑटोमेटिक हैडलाइट कंट्रोल, एम्बियंट लाइटिंग और एलईडी इंटीरियर लैम्प्स, वन-पुश स्टार्ट/स्टॉप इंजन, टच सेंसर-आधारित स्मार्ट कीलेस एक्सेस एंट्री, कीलेस रिलीज के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिकल ट्रंक लॉक, वॉकवे ऑटो लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑल ऑटो पावर विंडोज और सनरूफ कीलेस ऑपरेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.
होंगे 32 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स
नई होंडा सिटी टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) के साथ नेक्स्ट जनरेशन होंडा कनेक्ट से लैस है, जो 32 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश करता है. रिमोट लोकेशन से व्हीकल पोजिशन, दरवाजे लॉक हैं या नहीं इसका पता लगाया जा सकेगा. कई फंक्शन जैसे ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन व आपातकालीन सहायता, सिक्योरिटी अलर्ट, चोरी होने पर वाहन की ट्रैकिंग, जियो-फेंस अलर्ट आदि जैसी कई तरह की जानकारी हासिल की जा सकेंगी.
मानसून: झमाझम बारिश में भी सेफ रहेगी कार, फॉलो करें ये टिप्स