scorecardresearch

Maruti Suzuki की नई Alto लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ये नए फीचर; जानेंं माइलेज और कीमत की डिटेल

Maruti Suzuki ने अपनी स्माल कार आल्टो (Alto) का नया वेरिएंट (Alto VXI+) बाजार में उतारा है.

Maruti Suzuki ने अपनी स्माल कार आल्टो (Alto) का नया वेरिएंट (Alto VXI+) बाजार में उतारा है.

author-image
FE Online
New Update
all new alto VXI+ 2019 launches customers to get these new features here price detail

Maruti Suzuki ने अपनी स्माल कार आल्टो (Alto) का नया वेरिएंट (Alto VXI+) बाजार में उतारा है.

all new alto VXI+ 2019 launches customers to get these new features here price detail Maruti Suzuki ने अपनी स्माल कार आल्टो (Alto) का नया वेरिएंट (Alto VXI+) बाजार में उतारा है.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी स्माल कार आल्टो (Alto) का नया वेरिएंट (Alto VXI+) बाजार में उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये रखी गई है. मारुति सुजुकी के इस वेरिएंट को एरो एज डिजाइन, बेहतर इंटीरियर, अधिक फ्यूल एफिशिएंसी और नए सिक्युरिटी फीचर्स के साथ लाया गया है.

Advertisment

मारु​ति सुजुकी ने कहा है, ‘‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी नई Alto VXI+ को पेश करने की घोषणा करती है. नए वेरिएंट में स्मार्टप्ले स्टूडियो भी है जिसमें 17.8 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम्स लगा है. इसे एंड्रायड आटो और एप्पल कार प्ले के साथ लाया गया है.’’

माइलेज: 22.05 Km/L 

Alto VXI+ बीएस6 मानकों के अनुरूप है. कंपनी का दावा है कि नई आल्टो 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

सेफ्टी फीचर्स

नई आल्टो में सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाया गया है. अगली दोनों सीट में एयरबैग होंगे. वाहन रियर व्यू करते हुये पार्किंग सेंसर की सुविधा उपलब्ध है. वाहन की गति को लेकर चेतावनी और चालक और सह-चालक दोनों के लिये सीट बेल्ट नहीं पहने होने की जानकारी देने की प्रणाली इसमें लगी है.

Tata Nexon EV भारत में पेश, सिंगल चार्ज पर जाएगी 300 किमी तक

Maruti Suzuki