/financial-express-hindi/media/post_banners/BqqzdpYSK3okSE4DWdnQ.jpg)
Allu Arjun Car Collection: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पास कई महंगी और अनोखी कारें में हैं. यहां उनके गाड़ियों के कलेक्शन की झलक देख सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस)
Allu Arjun’s car collection: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी आर्य (Arya), देसमुदुरु (Desamuduru), बनी(Bunny), रेस गुर्रम (Race Gurram) और पुष्पा (Pushpa) जैसी फिल्मों की बदौलत फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. वह फिल्मों में शानदार एक्टिंग और अपनी डासिंग टैलेंट के चलते देश और दुनिया में काफी मशहूर हैं. अल्लू अर्जुन अपनी शानदार कारों के कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. आए दिन सफर के दौरान मशहूर हस्तियां महंगी और अनोखी कारों में देखें जाते हैं. उस लिस्ट में अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं. तेलुगु एक्टर के गैरेज में रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce Cullinan), Hummer H2, वैनिटी वैन समेत कई लक्जरी गाड़ियां खड़ी हैं. यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
अल्लू अर्जुन कार कलेक्शन
रोल्स-रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Hd1owtGAt8Lj7OFoTgHD.jpg)
रोल्स-रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan) किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. इस SUV की कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. लग्जरी कार में 6.8-लीटर V12 इंजन दिया गया है. 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 563bhp का पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Hummer H2
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NLD5yYr3KtbJ4PVUPFMM.jpg)
Hummer कार का कोई भी वर्जन राह चलते लोगों को आकर्षित करती है. अल्लू अर्जुन के पास क्लासिक ब्लैक और क्रोम रंग की हमर H2 है. Hummer H2 बाजार में कई इंजन और गियरबॉक्स विकल्प के साथ आती है. तेलुगु एक्टर के पास Hummer का कौन सा मॉडल है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
Jaguar XJL
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Xx5LojdmS966Pe9QU7T1.jpg)
अल्लू अर्जुन के गैरेज में अगली लग्जरी कार जगुआर XJL है. भारत में यह मॉडल बंद हो चुकी है. डिस्कांटीन्यू हो चुके इस कार की कीमत 99.5 लाख रुपये थी. लॉन्ग-व्हीलबेस लक्ज़री सेडान अपने सेगमेंट में जगुआर की प्रमुख पेशकश थी. टॉप ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट में 5.0-लीटर V8 इंजन दिया गया था जो 470bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम था.
Range Rover Vogue
/financial-express-hindi/media/post_attachments/s3MhaTqI3oAbZRZVc6oa.jpg)
अल्लू अर्जुन के पास रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue) भी है. इस लग्जरी कार की कीमत 1.78 करोड़ रुपये है. इस SUV के टॉप वेरिएंट में 5.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है.
Volvo XC90 T8 Excellence
/financial-express-hindi/media/post_attachments/VKWLsHte4BsfkdbIMf8C.jpg)
अल्लू अर्जुन के पास Volvo XC90 T8 Excellence SUV है. भारत में यह 4 सीटर लक्जरी कार 2015 से 2021 के बीच बेची जा रही थी. वोल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस इकलौते 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता था. यह इंजन 401bhp का पावर और 640Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था.
‘Falcon’ Vanity van
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zVARi1Fr6uPgaPjjLERA.jpg)
अल्लू अर्जुन के गैरेज में फाल्कन नामक एक वैनिटी वैन भी है, इस वैन को विशेष रूप से अभिनेता के लिए डिजाइन किया गया था. बताया जा रहा है कि वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये है. इसमें दिए गए इंजन और वैन के परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.
(Article : Rajkamal Narayanan)