scorecardresearch

Amazon Prime Day: अपनी कार-बाइक को सस्ते में करिए डेकोर, एक्सेसरीज पर 80% तक है छूट

अमेजन की प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day) आज से शुरू हो गई है. प्राइम मेंबर्स के लिए लाई गई यह सेल पहली बार 48 घंटे चलेगी.

अमेजन की प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day) आज से शुरू हो गई है. प्राइम मेंबर्स के लिए लाई गई यह सेल पहली बार 48 घंटे चलेगी.

author-image
FE Online
New Update
Amazon Prime day Upto 80 percent off on car bike parts and accessories

Amazon Prime day Upto 80 percent off on car bike parts and accessories

अमेजन की प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day) आज से शुरू हो गई है. प्राइम मेंबर्स के लिए लाई गई यह सेल पहली बार 48 घंटे चलेगी. सेल के तहत स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, अप्लायंसेस, फैशन एवं ब्यूटी, टॉय, दैनिक जरूरत के सामान एवं स्टार्टअप्स के उत्पादों सहित सभी चीजों पर अच्छी डील्स मिल रही हैं. इसके अलावा अगर आप अपनी कार या बाइक के पार्ट्स या एक्सेसरीज खरीदना चाहते हैं तो वह भी अमेजन प्राइम डे सेल में डिस्काउंट पर मौजूद है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट भी है. 50000 रुपये से कम की खरीद पर 1750 रुपये तक का आॅफ ओर 50000 रुपये या इससे ज्यादा की खरीद पर 3500 रुपये तक का ऑफ है.

बाइक पार्ट्स एंड एक्सेसरीज

Advertisment

प्राइम डे में बाइक पार्ट्स जैसे टायर, रिम्स, अलॉय व्हील्स, हॉर्न, साइलेंसर, इंजन पार्ट्स, ब्रेक पैड्स आदि और लुब्रीकेंट्स, फिल्टर्स आदि को 50 फीसदी तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. बाइक एक्सेसरीज जैसे बाइक कवर, मोबाइल होल्डर व एक्सेसरीज, लाइटिंग, सीट कवर, बूट्स, हेलमेट लॉक, गियर शिफ्ट पैड आदि को 80 फीसदी तक के डिस्कांउट के साथ खरीद सकते हैं. सेल में बाइक सेफ्टी और कंफर्ट प्रॉडक्ट्स जैसे हेलमेट, बाइक जैकेट्स, ग्लव्स, प्रोटेक्टर्स, हेड एंड फेस मास्क, आर्म स्लीव्स, क्रैश गार्ड आदि पर 50 फीसदी तक का ऑफ है.

Amazon Prime Day सेल हुई शुरू, शॉपिंग पर 80% तक भारी डिस्काउंट का उठाएं फायदा

कार पार्ट्स एंड एक्सेसरीज

प्राइम डे सेल में कार एसेंशियल्स, पार्ट्स व एक्सेसरीज पर 20-80 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें इंजन ऑयल, लुब्रिकेंट्स, कार टायर, फिल्टर, कार पार्ट्स आदि, कार क्लीनिंग इक्विपमेंट्स जैसे ग्लास क्लीनर, एयर प्योरिफायर आदि, कार शैंपू, वैक्स, कार कवर, सीट कवर, कार मैट्स, सनशेड्स, स्टील व्हील कवर्स, सीट एक्सेसरीज, स्टी​यरिंग व्हील नॉब्स, विंडस्क्रीन वाइपर्स कार बैटरी, ब्रेक व क्लच आदि शामिल हैं.

कार एंड व्हीकल इलेक्ट्रानिक्स

सेल में कार व व्हीकल इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी छूट है. जैसे कार ऑडियो सिस्टम, कार स्पीकर्स, एंप्लीफायर्स एंड सबवूफर्स, GPS डिवाइसेज, कार अलार्म एंड सिक्योरिटी सिस्टम्स, कार इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सेसरीज आदि भी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं.