/financial-express-hindi/media/post_banners/6hHUGRU00DnLQjMVxNbg.jpg)
Electric Scooter Jaunty Plus: AMO इलेक्ट्रिक बाइक्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'जौंटी प्लस' (Jaunty Plus) पेश किया है. दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है. स्कूटर 15 फरवरी, 2022 से कंपनी के 140 डीलरशिप केंद्रों पर उपलब्ध होगा. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन साल की वारंटी के साथ आता है और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है – रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो –ब्लैक.
मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
- कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जोंटी प्लस में 60V/40Ah घंटे की लिथियम बैटरी दी गई है.
- यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक चल सकता है और इसे 100 फीसदी चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है.
- कंपनी के अनुसार जोंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘क्रूज़ कंट्रोल स्विच’, ‘इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम’ (ईएबीएस) और ‘एंटी-थेफ्ट अलार्म’ जैसे फीचर्स से लैस है.
- इसमें साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलईडी डीआरएल और इंजन किल स्विच सहित कई सेफ्टी फीचर्स हैं.
- इसके अलावा स्कूटर में ‘साइड स्टैंड सेंसर’, ‘सेंट्रल लॉकिंग’, ‘फ्रंट डिस्क ब्रेक’, डीआरएल लाइट्स दी गई है.
- कंपनी ने कहा कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 फरवरी से 140 डीलरशिप केंद्रों पर उपलब्ध होगा. इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और इसमें पोर्टेबल बैटरी पैक रखने का विकल्प भी होगा.
Kia Carens भारत में 15 फरवरी को देगी दस्तक, बुकिंग शुरू, जानें इस शानदार कार की खूबियां
कंपनी का बयान
एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुशांत कुमार ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा, “हम भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में अपने तकनीकी रूप से एडवांस जौंटी प्लस को पेश करके खुश हैं. हमारी इन-हाउस रिसर्च और डेवलपमेंट टीम ने इसे डिज़ाइन किया है. यह एक इको-फ्रेंडली बाइक है. Jaunty+, अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, डिजिटल डिस्प्ले, और कैटेगरी में बेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स व मैक्सिमम रेंज के साथ, बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक चाहने वाले ग्राहकों के लिए एकदम सही पैकेज है.”