/financial-express-hindi/media/post_banners/ZYTb8JXpTC3rF7e6QF5x.jpg)
भारतीय बाजार में एथर 450S ई-स्कूटर 3 अगस्त को लॉन्च होगा. यह बाजार में उपलब्ध TVS iQube, Ola S1 Air जैसे ई-स्कूटरों को टक्कर देगा. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Ather 450S India Launch on August 3: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी भारत में अपना सबसे सस्ता ई-स्कूटर 450S पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. इसके बाद जल्द ही एथर अपने नए प्रोडक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. फिलहाल अपकमिंग एथर 450S के लिए बुकिंग जारी है. अगर आप नया एथर 450S खरीदने का मन बना रहे हैं, तो लॉन्च से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले खूबियों के बारे में यहां देख सकते हैं.
Ather 450S : नए स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर
डिजाइन और प्लेटफार्म
नया एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के ही प्रीमियम 450X मॉडल के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और डिज़ाइन भी इसी के जैसा होगा. एथर अपने अपकमिंग ई-स्कूटर में 450X के जैसे स्टाइलिंग को बरकरार रखेगी. यही वजह है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी डिज़ाइन में होगा. हालांकि एथर 450X के मुकाबले अलग लुक देने के लिए 450S ईवी में थोड़ा अलग तरह का ग्राफिक्स भी नजर आएगा.
बैटरी और रेंज
एथर 450X में 3.7kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. इसके मुकाबले अपकमिंग एथर 450S में थोड़े कम कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. नई ई-स्कूटर में 3kWh की बैटरी मिलेगी. यही वजह है कि एथर 450X की तुलना में नए ईवी का रेंज भी कम होगा. एथर का दावा है कि 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 115 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. जबकि एथर 450X फुल चार्ज पर 146 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है. हालांकि टॉप स्पीड के मामले में दोनों एक जैसे हैं. एथर 450X की तरह नए स्कूटर को अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा.
कीमत और मुकाबला
एथर 450S इलेक्ट्रिक भारत में 3 अगस्त को लॉन्च होगा. बताया जा रहा है कि नए ई-स्कूटर का दाम 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) से शुरू होगा. लॉन्च के बाद यह ई-स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध TVS iQube, Ola S1 Air जैसे स्कूटरों को टक्कर देगा.
फीचर और एक्विपमेंट
नए 450S ईवी में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, रियर साइड में मोनोशॉक, डिजिटल डैशबोर्ड जैसे तमाम फीचर नजर आएंगे. उम्मीद है कि इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिलेगा. लेकिन इसमें एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान TFT डैश नहीं होगा. साथ ही दूसरे कनेक्टेड फीचर भी नहीं नजर आएंगे. एथर 450S ईवी नेविगेशन से लैस हो सकता है, लेकिन 450X की तुलना काफी सिंपल होगा.
(Article : Rajkamal Narayanan)