/financial-express-hindi/media/post_banners/lVD4WwSZ5U5JQaH1dP0p.jpg)
इलेक्ट्रिक सेगमेंट के स्कूटर की कीमतों के बीच जंग जारी है.
Ather 450X Now Costs Under Rs 1 Lakh: इलेक्ट्रिक सेगमेंट के स्कूटर की कीमतों के बीच जंग जारी है. इस जंग में ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर भी कूद चुकी है. कंपनी ने एथर 450X प्रो पैक वैरिएंट के अलावा बाजार में इसकी एंट्री लेवल वैरिएंट लॉन्च करके मुकाबला कम करने का फैसला किया है. एथर के इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आसान हो गया है.
दिल्ली में स्टेट सब्सिडी के तहत एथर एक्स (Ather 450X) स्कूटर की कीमतों में 18300 रुपये और कटौती की गई है. इस सब्सिडी की वजह से Ather 450X ईवी को एक लाख रुपये से कम बजट में खरीदा जा सकता है. स्टेट सब्सिडी मिलने की बदौलत एथर 450X की एक्स-शोरूम कीमत 98,079 रुपये से शुरू है. एथर के बंद हो चुके प्लस (Ather Plus) स्कूटर की तुलना में 450X एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपये कम है.
एथर के प्रोडक्ट लाइनअप में शामिल टॉप वैरिएंट 450X प्रो पैक (Ather 450X with Pro Pack) पर भी स्टेट सब्सिडी लागू है. एथर प्लस की तुलना में टॉप वैरिएंट की कीमत में भी 14000 रुपये तक की कटौती की गई है. इस पर स्टेट सब्सिडी लागू है इसके कारण बाकी शहरों के मुकाबले दिल्ली में एथर के टॉप वैरिएंट 450X प्रो पैक की कीमत 18300 रुपये घटकर 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वैरिएंट के आधार पर यहां प्राइस लिस्ट देख सकते हैं
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rvlluFDZ27mhKXeuNogV.jpg)
Ather 450X: कितना है किफायती
कीमत के मामले में मुकाबला कम होने के साथ-साथ एंट्री लेवल एथर 450X में कई राइडिंग मोड्स - Warp, Sport, Ride, Eco और SmartEco नहीं मिलते हैं. जबकि एथर 450X प्रो पैक वैरिएंट में पार्क असिस्ट (Park Assist) या रिवर्स (Reverse) और हिल असिस्ट (Hill Assist) जैसे कुछ सुविधाजनक फंक्शन को कंपनी ने अलग रखा है.
इसके अलावा एंट्री लेवल के एथर 450X ई-स्कूटर में 7-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (colour instrument cluster) को डल ग्रे स्केल डैश (dull grey scale dash) से रिप्लेस किया गया है. इसमें 4G LTE सिम, ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी, ऑटो इंडिकेटर ऑफ फंक्शन (Auto Indicator Off Function), फॉलो मी लाइट्स (Follow Me Lights), टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (Tyre Pressure Monitor System-TPMS), कॉल एंड म्यूजिक कंट्रोल (Call and Music Controls) जैसे कई स्मार्ट फीचर नहीं दिए गए हैं.
वहीं दूसरी ओर एथर 450X प्रो पैक वैरिएंट में देखें तो इस ईवी में नेविगेशन (navigation), ओवर-द-एयर अपडेट ( over-the-air updates), लाइव ट्रैकिंग (live tracking), डाक्यूमेंट्स स्टोरेज (document storage) और मोबाइल ऐप (mobile app) कनेक्शन सपोर्ट जैसे तमाम कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं.
Ather 450X: बैटरी और रेंज
एथर दोनों वैरिएंट में हार्डवेयर के साथ कोई छेड़छाड़ नही की है इसलिए एंट्री-लेवल 450X और 450X प्रो पैक में समान स्पेसिफिकेशन नजर आते हैं. दोनों ईवी में 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो 6.4kW (8.5bhp) का पावर और 26Nm का टार्क जरनेट करने में सक्षम है. एथर स्कूटर की अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर एथर ईवी 146 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है.
Ather 450X: चार्जिंग ऑप्शन और वारंटी
एथर के दोनों वैरिएंट में भले ही समान हार्डवेयर दिए गए हैं लेकिन एंट्री-लेवल एथर 450X स्कूटर की पहुंच कंपनी के फास्ट चार्ज ग्रिड स्टेशन तक नहीं है. स्टैंडर्ड होम चार्जिंग स्पीड के साथ एंट्री-लेवल 450X वैरिएंट को फुल चार्ज करने में 15 घंटे 20 मिनट का समय लग जाता है. इसके मुकाबले कंपनी का दावा है कि एथर 450X प्रो पैक वैरिएंट महज 5 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. दोनों वैरिएंट के बीच चार्जिंग टाइम में भारी अंतर है. Ather 450X के दोनों वैरिएंट वाहन और चार्जर के लिए 3 साल या 30,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आते हैं. बैटरी के वारंटी की बात करें तो एंट्री लेवल वैरिएंट में लगी बैटरी के लिए 3 साल या 30,000 किलोमीटर की कवरेज है जबकि प्रो पैक वैरिएंट में लगी बैटरी के लिए 5 साल या 60,000 किलोमीटर कवरेज है.