/financial-express-hindi/media/post_banners/2JqtOZBqEbD56wo5Ryj8.jpg)
Ather 450X: एथर ने अपने बंद हो चुके एथर प्लस (Ather Plus) वैरिएंट के मुकाबले नए एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमतें लगभग 19,000 रुपये घटा दी है.
एथर एनर्जी (Ather Energy) ने भारतीय बाजार में हाल के दिनों में अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के एंट्री लेवल वैरिएंट यानी न्यू बेस वैरिएंट को लॉन्च किया. दिल्ली में कंपनी के लेटेस्ट ई-स्कूटर को 98,183 रुपये दाम (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. एथर ने अपने बंद हो चुके एथर प्लस (Ather Plus) वैरिएंट के मुकाबले नए एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमतें लगभग 19,000 रुपये घटा दी है. अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में शामिल समान मॉडल के टॉप वैरिएंट 450X प्रो पैक की कीमतें भी लगभग 14,000 रुपये कम की है. कीमतों में कटौती के बाद अब दिल्ली में एथर 450X के प्रो पैक वैरिएंट को 1.28 लाख रुपये कीमत (एक्सशोरूम) में खरीदा जा सकता है.
कीमतों में कटौती के साथ-साथ कंपनी ने टॉप वैरिएंट के मुकाबले एथर 450X के लेटेस्ट बेस वैरिएंट में राइडिंग मोड्स, स्मार्ट डैशबोर्ड यूजर इंटरफेस, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड जैसे तमाम फीचर्स कम कर दिए. हालांकि ई-स्कूटर के हार्डवेयर में कोई कमी नहीं की गई है. अभी भी एथर 450X के बेस वैरिएंट में 3.7 kWh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर यह ईवी 146 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. टॉप वैरिएंट की तरह 450X के एंट्री लेवल वैरिएंट में भी 6.2 kW मोटर का दिया गया है. इस ई-स्कूटर को एक घंटे में 90 किलोमीटर अधितकतम स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. कीमतों में की गई कटौती के बारे में विस्तार से समझने के यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
Ola S1 Pro
/financial-express-hindi/media/post_attachments/oZBfVVqMgNOksHx3lCtW.jpg)
Ola S1 और S1 Pro में हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह मोटर अधिकतम 8.5 kW यानी 11.3 bhp पावर जनरेट करता है. वहीं S1 Air में थोड़ा कम कैपेसिटी वाला मोटर मिलता है. यह मोटर अधिकतम 4.5 kW यानी 6 bhp पावर जरनेट करने में सक्षम होता है.
TVS iQube
/financial-express-hindi/media/post_attachments/8UKtB5xiuIIDzWUuRJdQ.jpg)
भारतीय बाजार में TVS iQube ई-स्कूटर दो वैरिएंट- Standard और S में उपलब्ध है. दोनों ही वैरिएंट में समान कैपिसिटी की 3.04 kWh लिथियम-ऑयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये दोनों वैरिएंट 100 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. दिल्ली में TVS iQube के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 99,130 रुपये है और इसके 'S' वैरिएंट को ऑनरोड राष्ट्रीय राजधानी में 1.04 लाख रुपये कीमत में खरीदा जा सकता है.
(Article : Arushi Rawat)