scorecardresearch

2022 Audi Q7 Facelift भारत में 3 फरवरी को देगी दस्तक, बुकिंग शुरू, जानें इस लग्जरी कार की तमाम खूबियां

2022 Audi Q7 Facelift की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोई भी इस लग्जरी एसयूवी को 5 लाख रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकता है.

2022 Audi Q7 Facelift की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोई भी इस लग्जरी एसयूवी को 5 लाख रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकता है.

author-image
FE Online
New Update
2022 Audi Q7 Facelift

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया साल 2022 की अपनी पहली कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है.

2022 Audi Q7 Facelift: जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया साल 2022 की अपनी पहली कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने आज घोषणा की है कि नई 2022 Audi Q7 Facelift 3 फरवरी, 2022 को भारत में लॉन्च होगी. Audi Q7 भारत में एक पॉपुलर थ्री रो लक्जरी एसयूवी रही है. हालांकि, BS6 नियमों के चलते साल 2020 की शुरुआत में इसे बंद कर दिया गया था. अब लगभग 2 वर्षों के बाद, यह आखिरकार एक नए फेसलिफ़्टेड अवतार में वापस आ रही है.

publive-image
Advertisment

Budget 2022 Expectations: हर बच्चे को मिले बेहतर शिक्षा और रोजगार, अगले बजट से एजुकेशन सेक्टर को ये हैं उम्मीदें, दिग्गजों ने दिए ये अहम सुझाव

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

नई 2022 Audi Q7 Facelift में नए फीचर्स के साथ-साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. डिज़ाइन की बात करें तो फेसलिफ़्टेड Q7 SUV में छह वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ ऑडी का नया ऑक्टागोनल ग्रिल, नया बंपर, सिग्नेचर LED DRLs के साथ स्लीकर मैट्रिक्स LED हेडलैंप, 19-इंच के अलॉय व्हील और ऑल-अराउंड बॉडी-क्लैडिंग मिलते हैं.

publive-image

Reliance Outlook: तिमाही नतीजे के बाद रिलायंस में 2% की गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों ने यह टारगेट प्राइस किया तय

इंजन समेत अन्य खूबियां

वैश्विक स्तर पर, इस लक्ज़री SUV को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर के साथ दो डीजल इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है. हालांकि, भारत में फाक्सवैगन ग्रुप कारों की तरह इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. नई ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित होगी जो 340 एचपी पावर और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा और इसमें ऑडी का दिग्गज क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा. मोटर में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी है.

publive-image

नई 2022 ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट को स्थानीय रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो फाक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया गया है. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोई भी इस लग्जरी एसयूवी को 5 लाख रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकता है. नई ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट को दो वेरिएंट्स प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किया जाएगा. लॉन्च होने पर, यह मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5, Volvo XC90 जैसी कारों को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Auto Industry