/financial-express-hindi/media/post_banners/oQkzKWp8MxsPle3ILi95.jpg)
Kia Sonet Aurochs Edition का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Maruti Suzuki Fronx, Mahindra XUV300, Nissan Magnite और Renault Kiger से है.
Kia Sonet Aurochs Edition launched in India: Kia ने भारत में सॉनेट ऑरोच (Sonet Aurochs) का एक नया एडिशन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. नया एडिशन HTX वैरिएंट पर आधारित है और इसमें केवल नए कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं. इसको 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ जोड़ा गया है.
Kia Sonet Aurochs: फीचर्स
सॉनेट ऑरोच में किए गए कॉस्मेटिक अपडेट में एक अधिक मस्कुलर दिखने वाली फ्रंट स्किड प्लेट और टेंजेरीन एक्सेंट शामिल हैं, जो पूरे दरवाजे की सिल, फ्रंट बम्पर, रियर स्किड प्लेट और व्हील कैप तक फैले हुए हैं. ऑरोच्स एसयूवी को चार रंगों जैसे- ग्रे, ब्लैक, सिल्वर और व्हाइट में पेश किया गया है. इसके अलावा Kia Sonet Aurochs में HTX ट्रिम के समान सुविधाएं मिलती हैं, जिसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन शामिल है. इसमें ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, ड्राइव मोड्स और रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी हैं.
Kia Sonet Aurochs: इंजन
सिक्योरिटी के लिए इसमें चार एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं. Kia Sonet Aurochs Edition को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 118 bhp और 172Nm का टार्क पैदा करता है और एक 1.5-लीटर टर्बो- 114 bhp और 250Nm डीजल इंजन मिलता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड iMT के साथ पेश किया जाता है. पेट्रोल में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है जबकि डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी चुन सकता है. Kia Sonet Aurochs Edition का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Maruti Suzuki Fronx, Mahindra XUV300, Nissan Magnite और Renault Kiger से है.