scorecardresearch

Auto Expo 2020 in Hindi Live: Evolet ने पेश किए 5 नए व्हीकल, Hawk से लेकर धन्नो तक शामिल

Auto Expo 2020 News in Hindi Live (ऑटो एक्सपो 2020): ईवेंट के दूसरे दिन में अब तक की पेशकशें

Auto Expo 2020 News in Hindi Live (ऑटो एक्सपो 2020): ईवेंट के दूसरे दिन में अब तक की पेशकशें

author-image
FE Online
New Update
Auto Expo 2020 in Hindi Live: Evolet ने पेश किए 5 नए व्हीकल, Hawk से लेकर धन्नो तक शामिल

publive-image

Auto Expo 2020 in Hindi Live: Auto Expo 2020 के दूसरे दिन भी काफी प्रॉडक्ट लॉन्च हुए मारुति सुजुकी ने अपनी विटारा ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट और हुंडई ने ​नई जनरेशन क्रेटा को पेश किया. वहीं फॉक्सवैगन ने एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट और एक अन्य मॉडल को शोकेस किया है. टूव्हीलर कंपनियों की बात करें तो ओकिनावा ने एक मैक्सी स्कूटर को अनवील किया है. गुरुग्राम की रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स की इलेक्ट्रिक अनुषंगी Evolet ने Auto Expo में 5 नए व्हीकल अनवील किए. इनमें स्पोर्ट्स बाइक Hawk, क्रूजर स्कूटर रैप्टर, ऑफ रोडर वॉरियर और थ्रीव्हीलर धन्नो शामिल हैं.

Advertisment

Auto Expo 2020 के पहले दिन मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, हुंडई, रेनॉ, मर्सिडीज बेंज, स्कोडा और फॉक्सवैगन आदि कार कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट को शोकेस किया. कुछ प्रॉडक्ट के नए कॉन्सेप्ट पेश किए गए तो कुछ को उनकी कीमत के खुलासे के साथ लॉन्च किया गया.

मारुति सुजुकी, रेनॉ, महिन्द्रा, फॉक्सवैगन ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में आगे बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट्स की झलक ईवेंट में दिखाई. ईवेंट में चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भी शिरकत की और हैवल व जीडब्ल्यूएम ईवी ब्रांड्स के कॉन्सेप्ट्स की झलक दिखाई. 'ऑटो एक्सपो 2020' में मारुति सुजुकी, हुंडई, एमजी, किया, टाटा मोटर्स, फॉक्सवैगन, रेनो समेत कई कंपनियां अपने-अपने नए मॉडल, नए वर्जन या कांसेप्ट मॉडल शोकेस करेंगी. हालांकि, पहले के मुकाबले इस बार एक्सपो में कई बड़ी कंपनियां शिरकत नहीं कर रही हैं.

Auto Expo 2020 in Hindi Live Updates

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस का साया भी इस बार 'ऑटो एक्सपो 2020' पर देखने को मिल रहा है. एक्सपो के आयोजक सिआम ने मंगलवार को बताया कि चीन की ऑटो कंपनियों के पवेलियन में उनके भारतीय प्रतिनिधि ही पूरी गतिविधियां देखेंगे. किसी चीनी नागरिक को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. इस बार चीन की सबसे बड़ी एसयूवी मैन्युफैक्चरर Great Wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) एक्सपो में हिस्सा ले रही है. वे अपने Haval ब्रांड के जरिए भारतीय कार बाजार में एंट्री करेगी.